Moradabad Crime: शादी के लिए दबाव बनाया तो वायरल कर दूंगा वीडियो, डीजल बेचने के लिए अवैध मशीन लगाने वाला पकड़ा
मुरादाबाद की युवती को युवक ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। जब युवती ने शादी करने को लेकर दबाव बनाया तो युवक ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरे केस में डीजल बेचने के लिए अवैध तरीके से मशीन लगाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
विस्तार
आपूर्ति विभाग की टीम ने दलपतपुर (मूंढापांडे) में छापा मारकर अवैध ढंग से संचालित डीजल मशीन को पकड़ लिया। इस मामले में टीम ने डीजल का सैंपल लेने के बाद मशीन को बंद करा दिया। जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार को गोपनीय सूचना मिली कि दलपतपुर में एक व्यक्ति अवैध ढंग से डीजल की बिक्री कर रहा है।
मौके पर देखने पर पता चला कि उसने डीजल बेचने के लिए नोजल और मशीन लगाया है। विभाग के अधिकारियों ने डीजल का सैंपल लिया। पता चला कि वह पेट्रोल पंपों से सस्ता डीजल बेंच रहा था। आशंका है कि डीजल में मिलावट की गई है।
सैंपल की रिपोर्ट आने पर मिलावट के बारे में पता चलेगा। डीजल विक्रेता की मशीन बंद करा दी गई है। उसका नाम पता दर्ज किया गया है। रिपोर्ट आने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण
मझोला थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती के साथ एक युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पीड़ित युवती ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि मझोला के नया गांव आंबेडकर नगर निवासी दीपक से उसके प्रेम संबंध थे।
आरोपी ने युवती को शादी करने का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। पीड़िता ने शादी के लिए कहा तो आरोपी टाल मटोल करने लगा। पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने धमकी दी कि उसके मोबाइल में अश्लील वीडियो है।
अगर ज्यादा दबाव बनाएगी तो अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
ईंट से लदी तीन गाड़ियां पकड़ीं
राज्य कर विभाग ने अभियान के तहत ईंट से लदी 40 गाड़ियों की जांच की लेकिन तीन गाड़ियां जीएसटी चोरी के आरोप में पकड़ी गईं। दो चालकों के पास कोई कागजात मौजूद नहीं थे। राज्य के अपर आयुक्त ग्रेड-2 आरए सेठ ने बताया कि ईंट भट्ठा मालिकों द्वारा जीएसटी देने में लापरवाही बरतने पर अभियान चलाया गया है।
चेकिंग के दौरान मुरादाबाद, अमरोहा और बिजनौर में मोबाइल दस्तों ने ईंट की गाड़ियां पकड़ी हैं। मुरादाबाद में भी कुछ कारोबारियों ने डीएम से 70 ईंट भट्ठों के बारे में शिकायत की गई हैं। इस सूची को लेकर जांच की जाएगी।
गैस एजेंसी का सौदा तय कर ठगे 10.62 लाख रुपये
भगतपुर के डूंगरपुर निवासी अश्वनी देव ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि मझोला के नया मुरादाबाद निवासी अशोक कुमार डूंगरपुर में मैसर्स आक्षांश भारत गैस एजेंसी चलाते हैं। अश्वनी देव का आरोप है कि अशोक कुमार ने एजेंसी का सौदा उससे 65 लाख रुपये में तय किया था।
इसके बाद अशोक कुमार और उसकी पत्नी रेनू ने भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन के समक्ष शपथपत्र देकर सहमति और नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी प्रस्तुत किया था। इसके बाद अशोक कुमार ने अलग-अलग तारीख में गैस एजेंसी का लोड मंगवाने, पुनर्गठन फीस और लाइसेंस ट्रांसफर कराने के नाम पर 10.62 लाख ले लिए।
रकम लेने के बाद अशोक कुमार ने गैस एजेंसी अश्वनी के नाम ट्रांसफर नहीं कराई। पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी तो अशोक कुमार ने उसे एससी-एसटी एक्ट के मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
