{"_id":"68fb0ba337911d570c07a0d2","slug":"moradabad-fiancee-marries-her-lover-young-man-dies-of-shock-case-filed-against-accused-2025-10-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moradabad: मंगेतर ने अपने प्रेमी से कर ली शादी, सदमे में युवक ने कर ली आत्महत्या, अब पुलिस को इन लोगों की तलाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moradabad: मंगेतर ने अपने प्रेमी से कर ली शादी, सदमे में युवक ने कर ली आत्महत्या, अब पुलिस को इन लोगों की तलाश
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Fri, 24 Oct 2025 10:46 AM IST
विज्ञापन
सार
मुरादाबाद में आत्महत्या करने वाले युवक की मौत मामले में उसकी मंगेतर, मां-बहन और भाई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। युवक ने जहर खाकर जान देने से पहले वीडियो में अपनी मौत के लिए मंगेतर को जिम्मेदार बताया था। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
अनिकेत
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सिविल लाइंस के आदर्श कॉलोनी में आत्महत्या करने वाले युवक अनिकेत की मंगेतर, उसकी मां, बहन और भाई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अनिकेत ने मरने से पहले वीडियो बनाया था जिसमें उसने अपनी मौत के लिए मंगेतर को जिम्मेदार बताया था।
Trending Videos
मंगेतर शादी से पहले ही अपने प्रेमी के साथ चली और कोर्ट मैरिज कर लिया था। इससे दुखी होकर उसने जहर खाकर जान दे दी थी। आदर्श कॉलोनी निवासी महिला पुष्पा सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराए केस में बताया कि उसने अपने बेटे अनिकेत (22) का रिश्ता पारुल से तय किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
चार फरवरी 2025 को गोद भराई की रस्म हुई थी जिसमें पारुल को गले का सोने का सेट, एक अंगूठी, पाजेब, कपड़े, मेकअप का सामान, एक मोबाइल के अलावा अन्य सामान भी दिया था। 22 नवंबर को शादी की तारीख तय की गई थी। इसके बाद पारुल अपने प्रेमी के साथ चली गई और कोर्ट मैरिज कर लिया।
इसकी जानकारी मिलने पर अनिकेत और उसके परिजन अपना सामान वापस लेने पारुल के घर गए तो उसके परिजनों ने धमकी देकर भगा दिया। 12 अक्तूबर को युवक ने जहर खाकर जान दे दी थी। दो दिन बाद युवक के मोबाइल से एक वीडियो मिला।
यह वीडियो उसने जहर खाने के बाद बनाया था जिसमें वह बोल रहा था कि वह अपनी मंगेतर पारुल की वजह से आत्महत्या कर रहा है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पारुल, उसकी मां सीमा, भाई और बहन उर्वशी उर्फ बुलबुल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
'मैं मंगेतर के कारण मर रहा हूं': शादी से पहले होने वाली बीवी ने की ऐसी हरकत... युवक ने दी जान, खुद खोला हर राज
