सब्सक्राइब करें

UP: छठ पर स्पेशल ट्रेनों के दावे पर भीड़ भारी, वेटिंग में हजारों टिकट, शौचालय में बैठ यात्रा कर रहे.. तस्वीरें

अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद Published by: विमल शर्मा Updated Fri, 24 Oct 2025 11:47 AM IST
सार

छठ पर पूर्वांचल जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ रही। मुरादाबाद से गुजरने वाली ट्रेनों में तीन दिन में पांच हजार से अधिक टिकट वेटिंग में रहे। कई यात्री शौचालय और दरवाजों पर बैठे नजर आए। 

विज्ञापन
UP: Crowds overwhelm claims of special trains for Chhath; people travel in toilets... Pictures
छठ पर ट्रेनों में भारी भीड़ - फोटो : संवाद

छठ पूजा के मौके पर रेलवे द्वारा चलाई गई स्पेशल ट्रेनों की संख्या पर यात्रियों की भीड़ बढ़ती नजर आई। तीन दिन में पांच हजार लोगों के टिकट वेटिंग में रह गए। इसके अलावा बृहस्पतिवार को पूर्वांचल की ओर जाने वाली ट्रेनों में खचाखच भीड़ रही। मुरादाबाद स्टेशन पर ट्रेनें रुकतीं तो लोग सीट पाने के लिए टूट पड़ते।

Trending Videos
UP: Crowds overwhelm claims of special trains for Chhath; people travel in toilets... Pictures
छठ पर ट्रेनों में भारी भीड़ - फोटो : संवाद

स्थिति यह रही कि सीट तो छोड़िए ट्रेनों में प्रवेश करना भी चुनौती बन गया। शाम चार बजे श्रमजीवी एक्सप्रेस मुरादाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रुकी। बिहार जाने वाले यात्री ट्रेन के शौचालय में बैठे नजर आए जिन्हें गेट पर जगह मिली वह वहीं बैठ गए। इसके बाद कोच के अंदर जाने के लिए भी रास्ता नहीं बचा। 

विज्ञापन
विज्ञापन
UP: Crowds overwhelm claims of special trains for Chhath; people travel in toilets... Pictures
शाैचालय में यात्रा करना मजबूरी - फोटो : संवाद
सीट पाने के लिए लोगों में बहस भी हुई लेकिन 10 मिनट रुककर ट्रेन रवाना हो गई। सामान्य से लेकर स्पेशल ट्रेनों की जनरल से एसी बोगियों तक अनारक्षित यात्री भरे दिखे। सप्तक्रांति एक्सप्रेस, गंगा सतलुज एक्सप्रेस, सत्याग्रह, जननायक, सियालदह समेत सभी ट्रेनों में ऐसी ही स्थिति रही। रेल प्रशासन का कहना है कि लोगों की सुविधा के लिए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। अनारक्षित यात्रियों को आरक्षित बोगियों से हटाने के लिए चेकिंग भी की जा रही है।
UP: Crowds overwhelm claims of special trains for Chhath; people travel in toilets... Pictures
मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर भीड़ - फोटो : संवाद

महंगे किराये के कारण स्पेशल ट्रेनों में कम सफर कर रहे यात्री 
स्पेशल ट्रेनों में किराया महंगा होने के कारण ज्यादातर यात्री सामान्य ट्रेनों में ही सफर कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को मुरादाबाद से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों में कोच के दरवाजे से प्रवेश न मिलने पर लोग खिड़की से ट्रेन में घुसे। रेलवे ने डीआरएम के एक्स प्रोफाइल पर ट्रेनों में उपलब्ध सीटों की जानकारी साझा की है। हालांकि इनमें से कोई सीट छठ पूजा से पहले उपलब्ध नहीं है। सिर्फ लखनऊ से शकूरबस्ती तक चलने वाली स्पेशल एक्सप्रेस में ही 24 अक्तूबर को सीटें खाली हैं।

विज्ञापन
UP: Crowds overwhelm claims of special trains for Chhath; people travel in toilets... Pictures
मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर भीड़ - फोटो : संवाद
भैयादूज पर  रोडवेज पर उमड़ी भीड़, कम पड़ीं बसें
भैयादूज पर भाई के घर जाने के लिए बहनों को खूब मशक्कत झेलनी पड़ी। सुबह छह बजे के बाद से ही बस अड्डों पर यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी। यात्रियों की आवाजाही बढ़ते ही अतिरिक्त बसों को रवाना किया गया। साथ ही लोकल रूटों पर बसों के फेरे भी बढ़ा दिए गए। दो से तीन घंटे के बाद हालात सामान्य हुए। इसके बाद पूरे दिन यात्रियों की संख्या और रूट की मांग को देखते हुए बसों का संचालन किया गया। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed