सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   Moradabad: Houses sold to people from another community; angry Hindu community warns of mass exodus

Moradabad: दूसरे समुदाय के लोगों को बेचे मकान, खफा हिंदू समाज ने दी पलायन की चेतावनी... स्थिति तनावपूर्ण

अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद Published by: विमल शर्मा Updated Sat, 20 Dec 2025 11:53 AM IST
सार

गोपाल मंदिर साहू मोहल्ला में दो मकान अन्य वर्गों को बेचे जाने से तनाव की स्थिति बन गई है। हिंदू समाज ने सुरक्षा और क्षेत्र की पहचान को लेकर चिंता जताते हुए पलायन की चेतावनी दी है। इस मामले में जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई है। 

विज्ञापन
Moradabad: Houses sold to people from another community; angry Hindu community warns of mass exodus
दूसरे समुदाय के लोगों को मकान बेचने का विरोध करते लोग - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गोपाल मंदिर साहू मोहल्ला बर्तन बाजार में दो मकान अन्य वर्गों को  बेचने पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस मामले में हिंदू समाज ने पलायन की चेतावनी दी है। इधर, इस मामले की शिकायत जन सुनवाई पोर्टल पर की गई है। गोपाल मंदिर साहू मोहल्ला बर्तन बाजार के लोगों ने इस मामले को लेकर शुक्रवार को एक बैठक की।

Trending Videos


स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि एक धार्मिक स्थल के पीछे साहू मोहल्ले में दो भवनों को अन्य वर्ग के लोगों को बेचा गया है। हिंदू बाहुल्य क्षेत्र में मार्ग निर्माण और खिड़कियां खोले जाने से क्षेत्र के लगभग 200 परिवारों की सुरक्षा और निजता को भारी खतरा उत्पन्न हो जाएगा, क्योंकि स्थानीय लोगों की गतिविधियां काफी समय से ही संदिग्ध रही हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

इस क्षेत्र में माता अन्नपूर्णा मंदिर भावों वाला, गोपाल मंदिर व गुलाब दास मंदिर अत्यंत प्राचीन और ऐतिहासिक महत्व रखते हैं। यहां  खिड़कियां और नवीन निर्माण का विस्तार बगैर प्रशासनिक अनुमति के किया जा रहा है। व्यापारियों और क्षेत्रवासियों ने इस हिंदू बाहुल्य क्षेत्र के दो भवनों को हिंदू समाज को स्थानांतरित करने की मांग की है।

आचार्य धीरशांत अर्धमौनि ने बताया कि इस मामले में जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की गई है। बताया कि समाज के हित को देखते हुए इस क्षेत्र की डेमोग्राफी बदलने वाली ताकतों से शांति प्रिय क्षेत्र में धार्मिक हिंदुओं के हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई है।

बैठक में पवन अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, सुधांशु अग्रवाल, आचार्य धीरशांत ‘’अर्द्धमौनी’’, अनिल सिक्का, राजीव शर्मा, राहुल अग्रवाल, अनुभव खन्ना, संजीव वर्मा, राकेश जैन, कैलाश गुप्ता, अंकित अग्रवाल, हरिओम नागपाल, दीपक वर्मा, रोहित अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, भरत टंडन, विशन पाल सिंह, कुलदीप पाल सिंह, रजत अग्रवाल, राहुल शर्मा, शिव कुमार सिंह, शरद वार्ष्णेय, शरद रस्तोगी, सजल वर्मा, अविनाश गुप्ता आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

टीडीआई सिटी में इसी प्रकार का मामला उठा था 
टीडीआई सिटी में भी अन्य वर्ग को मकान बेचने पर मामला गरमाया था। जिला प्रशासन तक मामला पहुंचने के बाद पुलिस भी परेशान हो गई, हालांकि नगर विधायक ने हस्तक्षेप कर इस विवाद को शांत कराया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed