{"_id":"669bb4996eed00b628083b7d","slug":"moradabad-summons-issued-to-former-mp-jayaprada-and-others-statement-clerk-wrote-fir-recorded-2024-07-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"अभद्र टिप्पणी केस: पूर्व सांसद जयाप्रदा समेत अन्य को समन जारी, एफआईआर लिखने वाले मुंशी के बयान हुए दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अभद्र टिप्पणी केस: पूर्व सांसद जयाप्रदा समेत अन्य को समन जारी, एफआईआर लिखने वाले मुंशी के बयान हुए दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Sat, 20 Jul 2024 06:29 PM IST
विज्ञापन
सार
आपत्तिजनक टिप्पणी केस में रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा समेत अन्य को मुरादाबाद की एक अदालत ने समन जारी किया गया है। इस मामले में केस दर्ज करने वाले मुंशी के बयान दर्ज किए गए। केस में सपा नेता आजम खां और पूर्व सांसद एसटी हसन भी आरोपी है।

रामपुर कोर्ट में पेश होने जाती जयाप्रदा(FILE)
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अभिनेत्री एवं रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी मामले में शनिवार को एफआईआर लिखने वाले मुंशी के अदालत में बयान दर्ज किए गए। जिससे आरोपियों के वकीलों ने जिरह की। अदालत ने इस मुकदमे में जयाप्रदा समेत अन्य गवाहों को समन जारी करते हुए छह अगस्त की तारीख नियत की है।

Trending Videos
2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कटघर क्षेत्र के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में रामपुर के पूर्व सांसद आजम खां, मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ. एसटी हसन समेत अन्य सपा नेता शामिल हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान रामपुर की पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस मामले में रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने आजम खां, डॉ. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां, आयोजक मोहम्मद आरिफ, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था।
मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट एमपी सिंह की अदालत में की जा रही है। विशेष लोक अभियोजक मोहनलाल विश्नोई ने बताया कि शनिवार को थाना कटघर में तैनात तत्कालीन एफआईआर लेखक कांस्टेबल दीपक कुमार अदालत में पेश हुए।
उन्होंने अपने बयान दर्ज कराए। गवाही देने आए कांस्टेबल दीपक कुमार से आरोपियों के वकील दिनेश चंद पाठक ने जिरह पूरी की। जिसके बाद अदालत ने छह अगस्त को रामपुर की पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा समेत अन्य गवाहों को गवाही के लिए तलब किया है।