{"_id":"63e206b7a94fc8565a0aeb16","slug":"the-figure-of-investment-proposal-reached-33-thousand-crores-2023-02-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"निवेश के प्रस्ताव का आंकड़ा 33 हजार करोड़ तक पहुंचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
निवेश के प्रस्ताव का आंकड़ा 33 हजार करोड़ तक पहुंचा
अमर उजाला ब्यूरो मुरादाबाद
Published by: ranjeett ranjeett
Updated Tue, 07 Feb 2023 01:37 PM IST
विज्ञापन
money new
- फोटो : istock
विज्ञापन
मुरादाबाद। जिले में निवेश के प्रस्ताव का आंकड़ा 33110.04 करोड़ तक पहुंच गया है जो लक्ष्य से तीन गुना अधिक है। इसमें सबसे अधिक 6912 करोड़ का प्रस्ताव अतिरिक्त ऊर्जा के लिए और दूसरे नंबर पर वन विभाग में निवेश करने के लिए है। मंडलायुक्त निवेश के प्रस्तावों की दस फरवरी को समीक्षा करेंगे।
लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 10 फरवरी से आयोजित है। शासन ने समिट को देखते हुए जिले को साढ़े नौ हजार करोड़ रुपये के प्रस्ताव को पूरा करने का लक्ष्य दिया था। इस मामले में मंडलायुक्त की पहल पर सभी विभाग सक्रिय हुए। धीरे धीरे यह आंकड़ा लक्ष्य से तीन गुना से अधिक हो गया है।
जिले में 6912 करोड़ के साथ अतिरिक्त उर्जा के लिए सोलर इनर्जी का प्रस्ताव पहले नंबर पर है।
सात लोगों ने सोलर इनर्जी में निवेश करने की रूचि जाहिर की है।
10316 करोड़ के साथ दूसरे नंबर पर वन विभाग और 4708.31 करोड़ के प्रस्ताव के साथ एमएसएमई (लघु एवं सूक्ष्य उद्योग विभाग) तीसरे नंबर पर है। हाउसिंग विभाग ने भी 4665.71 करोड़ के प्रस्ताव दिए हैं। मंडल स्तर पर यह आंकड़ा बढ़कर 56015.68 करोड़ तक पहुंच गया है।
Trending Videos
लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 10 फरवरी से आयोजित है। शासन ने समिट को देखते हुए जिले को साढ़े नौ हजार करोड़ रुपये के प्रस्ताव को पूरा करने का लक्ष्य दिया था। इस मामले में मंडलायुक्त की पहल पर सभी विभाग सक्रिय हुए। धीरे धीरे यह आंकड़ा लक्ष्य से तीन गुना से अधिक हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में 6912 करोड़ के साथ अतिरिक्त उर्जा के लिए सोलर इनर्जी का प्रस्ताव पहले नंबर पर है।
सात लोगों ने सोलर इनर्जी में निवेश करने की रूचि जाहिर की है।
10316 करोड़ के साथ दूसरे नंबर पर वन विभाग और 4708.31 करोड़ के प्रस्ताव के साथ एमएसएमई (लघु एवं सूक्ष्य उद्योग विभाग) तीसरे नंबर पर है। हाउसिंग विभाग ने भी 4665.71 करोड़ के प्रस्ताव दिए हैं। मंडल स्तर पर यह आंकड़ा बढ़कर 56015.68 करोड़ तक पहुंच गया है।