{"_id":"69557651e73cca7a8e0157da","slug":"tragedy-strikes-family-before-the-new-year-two-sisters-die-after-being-hit-by-a-train-in-moradabad-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"नए साल से पहले परिवार में मातम: दो सगी बहनों की ट्रेन से कटकर मौत, खेत से बथुआ लेकर घर लौट रहीं थीं दोनों","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नए साल से पहले परिवार में मातम: दो सगी बहनों की ट्रेन से कटकर मौत, खेत से बथुआ लेकर घर लौट रहीं थीं दोनों
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसवां दोराहा (मुरादाबाद)
Published by: Digvijay Singh
Updated Thu, 01 Jan 2026 12:46 AM IST
विज्ञापन
सार
भोजपुर थानाक्षेत्र के बीजना गांव में बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे मुरादाबाद-काशीपुर रेल मार्ग पर ट्रेन से कटकर दो सगी बहनों कशिश (18), तनिष्का (15) की मौत हो गई। हादसे के समय दोनों बहनें खेत से बथुआ तोड़कर घर लौट रही थीं।
ट्रेन से कटकर दो बहनों की मौत
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
भोजपुर थानाक्षेत्र के बीजना गांव में बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे मुरादाबाद-काशीपुर रेल मार्ग पर ट्रेन से कटकर दो सगी बहनों कशिश (18), तनिष्का (15) की मौत हो गई। हादसे के समय दोनों बहनें खेत से बथुआ तोड़कर घर लौट रही थीं। हादसे की जानकारी से परिवार में चीखपुकार मच गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के बीजना गांव निवासी यशपाल सिंह की गांव में ही परचून की दुकान है। यशपाल सिंह ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी कशिश (18) और तनिष्का (15) बुधवार की दोपहर मुरादाबाद-काशीपुर रेल लाइन पार करने के बाद खेत से बथुआ तोड़ने गई थीं। दोपहर करीब ढाई बजे दोनों बहनें घर लौटते समय ट्रैक पार कर रहीं थीं, तभी मुरादाबाद से काशीपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन आ गई जिसकी चपेट में आकर दोनों बहनों की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों की सूचना पर यशपाल और उनके परिजन भी आ गए। उधर, ट्रेन चालक ने पीपलसाना रेलवे स्टेशन पहुंच कर स्टेशन अधीक्षक सुभाष को हादसे की जानकारी दी। भोजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और फोरेंसिक टीम भी बुला ली गई। एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि दोनों बहनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
