सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   Two people including Peshkar of SDM Court injured in road accident died

सड़क हादसे में घायल एसडीएम कोर्ट के पेशकार समेत दो लोगों की मौत

Moradabad  Bureau मुरादाबाद ब्यूरो
Updated Wed, 20 Apr 2022 12:45 AM IST
विज्ञापन
Two people including Peshkar of SDM Court injured in road accident died
विज्ञापन
ठाकुरद्वारा से ऋषिकेश जाते समय नगीना थाना क्षेत्र में बूंदकी मार्ग पर शनिवार दोपहर करीब तीन बजे कार पलटने से घायल हुए एसडीएम कोर्ट में तैनात सहायक पेशकार समेत दो लोगों की मंगलवार को मौत हो गई। इस हादसे में घायल उनके तीन दोस्तों का अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है। मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Trending Videos

एसडीएम कार्यालय के सूत्रों और परिजनों के मुताबिक, नगर के मोहल्ला पीपलटोला निवासी कपिल गुप्ता (30) पुत्र रघुनंदन गुप्ता एसडीएम कोर्ट में सहायक पेशकार थे। कपिल गुप्ता शनिवार को कार से अनुप यादव पुत्र रणधीर यादव, संजय ठाकुर (45) पुत्र राम सिंह निवासी पीपलटोला, संजीव कुमार निवासी भायपुर और एक काशीपुर निवासी दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने के लिए निकले थे। जनपद बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र में बाइक को बचाने के प्रयास में बेकाबू होकर कार बूंदकी मार्ग पर पलट गई थी। इस हादसे में पांचों दोस्त घायल हो गए। मंगलवार सुबह कपिल गुप्ता की मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई, जबकि संजय ठाकुर (45) की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई, देर शाम तक परिजन उसका शव लेकर घर नहीं पहुंचे थे। मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। मंगलवार देर शाम कपिल का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

तहसील में अधिवक्ताओं ने जताया शोक
एसडीएम कोर्ट में सहायक पेशकार कपिल गुप्ता के मौत पर अधिवक्ताओं ने शोकसभा कर संवेदना व्यक्त की है। ठाकुरद्वारा बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, महासचिव ठाकुर बृजेंद्र सिंह, सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामवीर सिंह, महासचिव राम अवतार सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि कपिल गुप्ता का स्वभाव व्यवहारिक था। उनके निधन से सभी को दुख पहुंचा है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। इसमें पूर्व अध्यक्ष हीरालाल अग्रवाल, रणवीर सिंह, सफदर रजा नकवी, पुष्पराज सिंह, सतीश कुमार वत्सल, राजीव विश्नोई, धर्मपाल सिंह विश्नोई, प्रमोद कुमार, दिगपाल सिंह, मेराज आलम, साजन शर्मा, कुलदीप सिंह, जय प्रकाश सिंह, विनय अरोड़ा, महेश प्रजापति आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed