{"_id":"686421db30ae40fd3a018e32","slug":"up-factionalism-cake-cut-on-akhilesh-birthday-in-moradabad-slogans-raised-to-throw-out-azam-opponents-2025-07-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP : मुरादाबाद में अखिलेश यादव के जन्मदिन पर कटा गुटबाजी का केक, लगे आजम विरोधियों को बाहर करो के नारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP : मुरादाबाद में अखिलेश यादव के जन्मदिन पर कटा गुटबाजी का केक, लगे आजम विरोधियों को बाहर करो के नारे
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Wed, 02 Jul 2025 12:03 AM IST
विज्ञापन
सार
सांसद रुचि वीरा और पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन के समर्थकों में तनातनी हो गई। पूर्व सांसद के पहुंचते ही आजम खां विरोधी बताकर नारेबाजी की गई। इससे वह कार्यक्रम से लौट गए।

मुरादाबाद में अखिलेश यादव के जन्मदिन मनात सपा कार्यकर्ता
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान गुटबाजी हावी रही। जिला कार्यालय पर सपा सांसद रुचिवीरा और पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन के गुट में खींचतान देखने को मिली। इस दौरान सांसद के समर्थकों ने पूर्व सांसद को देखकर आजम खां के विरोधियों को बाहर करो के नारे भी लगाए गए।

Trending Videos
इस गुटबाजी के बीच अखिलेश यादव के जन्मदिन का केट काटकर उनकी दीर्घायु की कामना की गई।चक्कर की मिलक स्थित सपा जिला कार्यालय पर मंगलवार को अखिलेश यादव के जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव और विधायक मोहम्मद फहीम केक काटने की तैयारी में थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
तभी पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन भी कार्यालय पहुंच गए। उस समय कुछ दूरी पर खड़े सांसद समर्थक पूर्व महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू और अन्य कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद को देखते ही आजम खां के विरोधियों को बाहर करो के नारे लगाने शुरू कर दिए।
नारेबाजी को सुनने के बाद पूर्व सांसद कार्यालय से चले गए। बता दें कि आजम खां की पत्नी तजीन फात्मा के बयान को लेकर सांसद रुचिवीरा और पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन आमने सामने आए गए थे। वहीं जिलाध्यक्ष की अगुवाई में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केक काटकर अखिलेश यादव की दीर्घायु की कामना की।
साथ ही 2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान कांठ विधायक कमाल अख्तर, पूर्व विधायक हाजी रिजवान, जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र यादव, जुगल किशोर वाल्मीकि, जयकुमार प्रजापति, खलील अहमद, दिव्यांशु सागर, हिमांशु सैनी, अभय यादव, विवेक चौहान, प्रवीण सैनी आदि मौजूद रहे।