{"_id":"66bed5249af094862a0c46a8","slug":"up-news-moradabad-commissioner-anjaneya-deputation-period-ends-azam-khan-was-sent-to-jail-2024-08-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: मुरादाबाद कमिश्नर आंजनेय की प्रतिनियुक्ति अवधि खत्म, आजम खां को जेल भिजवाने के बाद आए थे चर्चा में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: मुरादाबाद कमिश्नर आंजनेय की प्रतिनियुक्ति अवधि खत्म, आजम खां को जेल भिजवाने के बाद आए थे चर्चा में
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Fri, 16 Aug 2024 09:57 AM IST
विज्ञापन
सार
मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति अवधि समाप्त हो गई है। उनका कार्यकाल यूपी सरकार ने तीन बार बढ़ाया था। प्रतिनियुक्ति अवधि खत्म होने के बाद आंजनेय कुमार ने डीएम मुरादाबाद को अपना कार्यभार सौंप दिया है।

मुरादाबाद कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मंडलायुक्त मुरादाबाद आंजनेय कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति की अवधि बुधवार को पूरी हो गई। केंद्र सरकार से कोई नया आदेश नहीं आने के कारण उन्होंने अपना प्रभार डीएम मुरादाबाद को सौंप दिया। मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह 2005 के सिक्किम कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।

Trending Videos
सपा शासनकाल में प्रतिनियुक्ति पर 16 फरवरी 2015 को प्रदेश में आने के बाद आंजनेय कुमार सिंह को रामपुर जिले का डीएम बनाया गया था। फरवरी 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन करने के आरोप में तत्कालीन डीएम ने पूर्व मंत्री आजम खां के खिलाफ कार्रवाई की।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद आजम खां ने भी डीएम आंजनेय कुमार सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कर दीं। आंजनेय कुमार सिंह के डीएम रहते ही कई केस दर्ज होने के बाद आजम खां को जेल जाना पड़ा। कुछ मामलों में आजम खां को सजा भी हुई तो तत्कालीन डीएम आंजनेय कुमार सिंह भी सुर्खियों में आए।
तीन साल पहले शासन ने डीएम को प्रोन्नति देकर मुरादाबाद का मंडलायुक्त नियुक्त कर दिया। आईएएस आंजनेय कुमार सिंह के कार्यों को देखते हुए केंद्र सरकार ने तीन बार उनकी प्रतिनियुक्ति की अवधि बढ़ाई।
14 अगस्त की रात प्रतिनियुक्ति का कार्यकाल समाप्त होने पर मंडलायुक्त ने अपना चार्ज डीएम अनुज सिंह को सौंप दिया। मंडलायुक्त के तौर पर आंजनेय कुमार सिंह तीन साल तक रहे।