{"_id":"68c5cf8fa7fb8439ec0e383b","slug":"accusation-of-underweighing-at-khaikhedi-sugar-mill-purchase-centers-muzaffarnagar-news-c-29-1-smrt1033-154171-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: खाईखेड़ी चीनी मिल के क्रय केंद्रों पर घटतौली का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: खाईखेड़ी चीनी मिल के क्रय केंद्रों पर घटतौली का आरोप
विज्ञापन

विज्ञापन
रोहाना कलां। सहकारी गन्ना विकास समिति की वार्षिक साधारण सभा में परिक्षेत्र के किसानों ने अनेक समस्याएं रखीं। किसानो ने खाईखेड़ी चीनी मिल के क्रय केंद्रों पर घटतौली और समय से भुगतान नहीं होने का आरोप लगाए। कहा कि इस मिल के केंद्रों पर आवंटित गन्ना सट्टा दूसरी चीनी मिलों के केंद्रों पर लगाया जाए।
शनिवार को समिति परिक्षेत्र से जुड़ें तितावी, रोहाना कलां, देवबंद और खाईखेड़ी के किसान मौजूद रहे। उन्होंने समिति से कृषि यंत्र पर सब्सिडी, दवाएं, समय से यूरिया उपलब्ध कराने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। समिति संचालक सतबीर चौधरी ने बढ़ेड़ी में खाईखेड़ी के खरीद केंद्रों पर होने वाली घटतोली पर अंकुश लगाने की मांग की। लुहारी के किसानों ने समय से समय से भुगतान नहीं होने पर खरीद केंद्र बदलने की मांग की।
सभापति अनिल त्यागी ने कहा कि यदि किसी भी मिल ने घटतौली करने का प्रयास किया तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रोहाना मिल की ओर से पेराई सत्र में किसानों के लिए शौचालय, शुद्ध पेयजल और रात्रि में टिनशैड़ में अलाव जलाने की सुविधा कराई जाएगी। सचिव मनोज कोण्ट, ज्येष्ठ विकास निरीक्षक अनुराग श्रीवास्तव, रोहाना गन्ना प्रबंधक अरविंद सिंह, देवबंद मिल के गन्ना प्रबंधक विपिन त्यागी, तितावी के गन्ना प्रबंधक नवीन कुमार, खाईखेड़ी उपमहा प्रबंधक पवन जेनर मौजूद रहे। संचालक देव शर्मा प्रधान, मनोज त्यागी, इमलाक, सतीश कौशिक, राजबीर, पंकज भगत, प्रमोद त्यागी, याहिया खान, ने अपने विचार रखे। संचालन सतवीर सिंह ने किया।

Trending Videos
शनिवार को समिति परिक्षेत्र से जुड़ें तितावी, रोहाना कलां, देवबंद और खाईखेड़ी के किसान मौजूद रहे। उन्होंने समिति से कृषि यंत्र पर सब्सिडी, दवाएं, समय से यूरिया उपलब्ध कराने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। समिति संचालक सतबीर चौधरी ने बढ़ेड़ी में खाईखेड़ी के खरीद केंद्रों पर होने वाली घटतोली पर अंकुश लगाने की मांग की। लुहारी के किसानों ने समय से समय से भुगतान नहीं होने पर खरीद केंद्र बदलने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभापति अनिल त्यागी ने कहा कि यदि किसी भी मिल ने घटतौली करने का प्रयास किया तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रोहाना मिल की ओर से पेराई सत्र में किसानों के लिए शौचालय, शुद्ध पेयजल और रात्रि में टिनशैड़ में अलाव जलाने की सुविधा कराई जाएगी। सचिव मनोज कोण्ट, ज्येष्ठ विकास निरीक्षक अनुराग श्रीवास्तव, रोहाना गन्ना प्रबंधक अरविंद सिंह, देवबंद मिल के गन्ना प्रबंधक विपिन त्यागी, तितावी के गन्ना प्रबंधक नवीन कुमार, खाईखेड़ी उपमहा प्रबंधक पवन जेनर मौजूद रहे। संचालक देव शर्मा प्रधान, मनोज त्यागी, इमलाक, सतीश कौशिक, राजबीर, पंकज भगत, प्रमोद त्यागी, याहिया खान, ने अपने विचार रखे। संचालन सतवीर सिंह ने किया।