मोरना। एडीजी भानु भास्कर ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गंगा स्नान मेले का निरीक्षण किया। उन्होंने नाव में बैठक दूर तक गंगा को देखा। सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं को बनाने के लिए आदेश दिए।
एक से पांच नवम्बर तक शुकतीर्थ में गंगा स्नान मेले के आयोजन को सफल बनाने, मेले में श्रद्धालुओं को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने व गहरे पानी में जाने से श्रद्धालुओं को रोकने, मेला ग्राउंड पर श्रद्धालुओं को टेंट आदि लगाने के स्थान, स्वच्छता के प्रबंध मजबूत करने, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण किया गया। तीर्थनगरी शुकतीर्थ में प्रतिवर्ष जिला पंचायत की ओर से आयोजित किये जाने वाले गंगा स्नान मेले में व्यवस्थाओ को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी लगातार तीर्थ नगरी जाकर व्यवस्थाओं को परख रहे हैं।
बुधवार को शुकतीर्थ पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर व डीआइजी अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी कमल किशोर कण्डारकर देशभूषण, एसपी देहात आदित्य बंसल, अपर मुख्य अधिकारी योगेश कुमार, एसडीएम जानसठ राजकुमार,सीओ देवव्रत वाजपेयी, रवि शंकर मिश्रा,रामआशीष यादव ने गंगा घाट व नाव से गंगा का निरीक्षण किया। साथ दो नवंबर को गंगा घाट पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के लिए बैठने तथा वीआईपी व्यक्तियों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी प्राप्त कर सुरक्षा की रूपरेखा बनाई। इस दौरान मेला प्रभारी विनोद कुमार सिंह,नायब तहसीलदार बृजेश कुमार बीडीओ विशाखा,सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे।