{"_id":"69027c7ff896949fab0ded53","slug":"firefighters-rescue-a-young-man-trapped-in-a-swing-at-a-fair-muzaffarnagar-news-c-29-1-smrt1037-157476-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: मेले में झूले में फंसा युवक, दमकलकर्मियों ने बचाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: मेले में झूले में फंसा युवक, दमकलकर्मियों ने बचाया
विज्ञापन
विज्ञापन
मुज़फ्फरनगर। नुमाइश मैदान में चल रहे मेले में एक बड़े जंपिग झूले में झूलने के दौरान एक युवक फंस गया। दमकल विभाग की टीम ने पौने घंटे की मशक्कत कर उसकी जान बचाई। शिव सेना ने मेले में लगाए गए खतरनाक झूले बंद कराने की मांग की है।
मेले में लगभग 100 फुट ऊंचा जंपिग झूला लगाया गया है। यह अभी पूरी तरह से तैयार नही है। मंगलवार देर रात से चेक किया जा रहा था। एक युवक को जंपिग कराई गई तो झूले की रस्सी अन्य रस्सियों में अटक गई और युवक वहां फंस गया। यह देखकर भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पाकर पुलिस व दमकल विभाग टीम मौके पर पहुंची। टीम के इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि उनकी टीम के सदस्यों गुरजीत, मनोज, हरेंद्र ने सौ फुट ऊंची सीढ़ी लगाकर युवक को बचाया। युवक बिना नाम बताए चला गया।
उधर, घटना के बाद शिव सेना ने प्रकाश चौक स्थित कार्यालय पर बैठक की। जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा ने कहा कि मेले में लगाए गए झूले बिना किसी सुरक्षा मानक और तकनीकी जांच के चलाए जा रहे हैं। एक युवक झूले में फंस गया। उसे किसी तरह बचाया गया।
मेले में लगे जलपरी नामक पंडाल पर भी कड़ी आपत्ति जताई। शिव सेना ने मेले से खतरनाक झूलों व अश्लीलता फैलाने वाले पंडालों को बंद कराने की मांग की। चेतावनी दी कि कार्रवाई न होने पर शिवसेना कार्यकर्ता झूलों और पंडालों को बंद कराएंगे। इस अवसर पर ललित मोहन शर्मा, संजीव शंकर शर्मा, प्रमोद अग्रवाल, मुकेश त्यागी, पूनम चौधरी आदि उपस्थित रहे।
मेले में लगभग 100 फुट ऊंचा जंपिग झूला लगाया गया है। यह अभी पूरी तरह से तैयार नही है। मंगलवार देर रात से चेक किया जा रहा था। एक युवक को जंपिग कराई गई तो झूले की रस्सी अन्य रस्सियों में अटक गई और युवक वहां फंस गया। यह देखकर भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पाकर पुलिस व दमकल विभाग टीम मौके पर पहुंची। टीम के इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि उनकी टीम के सदस्यों गुरजीत, मनोज, हरेंद्र ने सौ फुट ऊंची सीढ़ी लगाकर युवक को बचाया। युवक बिना नाम बताए चला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, घटना के बाद शिव सेना ने प्रकाश चौक स्थित कार्यालय पर बैठक की। जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा ने कहा कि मेले में लगाए गए झूले बिना किसी सुरक्षा मानक और तकनीकी जांच के चलाए जा रहे हैं। एक युवक झूले में फंस गया। उसे किसी तरह बचाया गया।
मेले में लगे जलपरी नामक पंडाल पर भी कड़ी आपत्ति जताई। शिव सेना ने मेले से खतरनाक झूलों व अश्लीलता फैलाने वाले पंडालों को बंद कराने की मांग की। चेतावनी दी कि कार्रवाई न होने पर शिवसेना कार्यकर्ता झूलों और पंडालों को बंद कराएंगे। इस अवसर पर ललित मोहन शर्मा, संजीव शंकर शर्मा, प्रमोद अग्रवाल, मुकेश त्यागी, पूनम चौधरी आदि उपस्थित रहे।