{"_id":"69027d4be678da5c2f050b80","slug":"two-vicious-thugs-arrested-in-police-encounter-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1009-157469-2025-10-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर ठग गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर ठग गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
रतनपुरी। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से तमंचा व कारतूस सहित नकदी एवं दो अंगूठी व आल्टो कार भी बरामद हुई।
थाना पुलिस ने बताया कि 17 अक्तूबर को क्षेत्र के गांव डबल में खटपाल व उसकी पत्नी को दो अज्ञात व्यक्ति नशीला पानी पिलाकर बेहोश करके उनके पास से 2100 रुपये की नकदी, गले में पहनी हुई एक सोने की चेन तथा सोने की दो अंगूठी ठग कर फरार हो गए थे। इस संबंध में थाने पर मुकदमा भी पंजीकृत कराया था। पुलिस तभी से उनकी तलाश में जुटी थी।
बुधवार को रतनपुरी पुलिस कितास मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच आल्टो कार दिखाई दी। पुलिस द्वारा रोके जाने पर कार सवार व्यक्तियों ने कार से उतरकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी और गन्ने के खेत में घुस गए। पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों को पकड़ लिया।
पकडे गए व्यक्तियों ने अपने नाम बलवीर एवं नवाब निवासी गांव जिवानी गोयला खुर्द थाना बापोली जिला पानीपत हरियाणा बताया। उनके कब्जे से एक अवैध तमंचा व दो कारतूस, 6130 रुपये नकद, सोने की दो अंगूठी बरामद हुई। उनसे आल्टो कार के विषय में पूछताछ की गई, तो वे कार के कागजात नहीं दिखा सके। कार को भी सीज किया गया है।
थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों ठग शातिर अपराधी हैं। वे गांव में भोले भाले लोगों को अकेला पाकर उनके साथ ठगी करते हैं। दोनों ठगों ने डबल निवासी खटपाल व उसकी पत्नी से नकदी व आभूषण आदि की ठगी करना स्वीकार किया।
थाना पुलिस ने बताया कि 17 अक्तूबर को क्षेत्र के गांव डबल में खटपाल व उसकी पत्नी को दो अज्ञात व्यक्ति नशीला पानी पिलाकर बेहोश करके उनके पास से 2100 रुपये की नकदी, गले में पहनी हुई एक सोने की चेन तथा सोने की दो अंगूठी ठग कर फरार हो गए थे। इस संबंध में थाने पर मुकदमा भी पंजीकृत कराया था। पुलिस तभी से उनकी तलाश में जुटी थी।
बुधवार को रतनपुरी पुलिस कितास मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इसी बीच आल्टो कार दिखाई दी। पुलिस द्वारा रोके जाने पर कार सवार व्यक्तियों ने कार से उतरकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी और गन्ने के खेत में घुस गए। पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों को पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पकडे गए व्यक्तियों ने अपने नाम बलवीर एवं नवाब निवासी गांव जिवानी गोयला खुर्द थाना बापोली जिला पानीपत हरियाणा बताया। उनके कब्जे से एक अवैध तमंचा व दो कारतूस, 6130 रुपये नकद, सोने की दो अंगूठी बरामद हुई। उनसे आल्टो कार के विषय में पूछताछ की गई, तो वे कार के कागजात नहीं दिखा सके। कार को भी सीज किया गया है।
थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों ठग शातिर अपराधी हैं। वे गांव में भोले भाले लोगों को अकेला पाकर उनके साथ ठगी करते हैं। दोनों ठगों ने डबल निवासी खटपाल व उसकी पत्नी से नकदी व आभूषण आदि की ठगी करना स्वीकार किया।