मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड स्थित जैन कन्या पाठशाला महाविद्यालय में बुधवार को अंतर्महाविद्यालय कराटे प्रतियोगिता हुई। इसमें 45 किलोग्राम भार वर्ग में एसडी कॉलेज की छात्रा पल्लवी और 55 किलोग्राम भारवर्ग में सोफिया ने दमखम दिखाकर जीत हासिल की।
कार्यक्रम समन्वयक सोनाली सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में मेजबान समेत एसडी पीजी कॉलेज, श्रीराम कॉलेज मुजफ्फरनगर, गवर्नमेंट कॉलेज देवबंद, जेवी जैन कॉलेज सहारनपुर, सोमदत्त शर्मा डिग्री कॉलेज शाहपुर के खिलाड़ियों ने भाग लिया। महिला वर्ग में 45 किलोग्राम भारवर्ग में एसडी कॉलेज की पल्लवी, 50 किलोग्राम जेवी जैन कॉलेज सहारनपुर की तनु, 55 किग्रा. में एसडी कॉलेज की सोफिया ने जीत हासिल की।
61 किग्रा. में श्रीराम कॉलेज की रितु कुमारी, 68 किग्रा. में निशु कुमारी गवर्नमेंट कॉलेज देवबंद ने जीत हासिल की। पुरुष वर्ग में 67 किग्रा. में श्रीराम कॉलेज के यश कुमार, 75 किग्रा में देवबंद कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन के आयुष कुमार, 84 किग्रा. में सोमदत्त शर्मा डिग्री कॉलेज के आयुष ने जीत हासिल की। मुख्य अतिथि प्राचार्या प्रोफेसर सीमा जैन, जिला भारत कराटे एसोसिएशन के महासचिव राजेश कौशिक, डॉ. प्रियंका कपूर, डॉ.स्वीटी जैन और डॉ. छाया चौधरी शामिल रहीं। ा