Muzaffarnagar: डकैती की घटना के बाद दो आरोपी पुलिस से बचने को चले गए जेल
मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र में मोहल्ला लाल मोहम्मद में नाजिम अली के मकान में हुई डकैती की घटना के बाद दो आरोपी पुलिस से बचने के लिए जमानत तुड़वाकर जेल चले गए। पुलिस दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। न्यायालय से आरोपियों का कस्टडी रिमांड लेकर लूटा गया माल, घटना में प्रयुक्त बाइक व हथियार पुलिस बरामद करेगी।
मोहल्ला लाल मोहम्मद निवासी नाजिम अली के मकान में बदमाशों ने पांच दिसंबर को डकैती की घटना को अंजाम दिया था। घटना के दौरान नाजिम अली उसकी पत्नी शबीना, पड़ोसी नवेद उर्फ दददू उसकी पत्नी शीबा को बदमाशों ने बंधक बनाकर लाखों रुपये की डकैती को अंजाम दिया था।
यह भी पढ़ें: UP: देश-विदेश तक सुर्खियों में रहा नीले ड्रम वाला सौरभ हत्याकांड, इन पांच महिलाओं ने प्रेमियों संग की पतियों की हत्याएं
पुलिस मुठभेड़ में डकैती में शामिल दो आरोपी मुजफ्फरनगर के मोहल्ला लददावाला निवासी मुशीर और कासिफ पकड़े गए थे। एक बाल अपचारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से लूटे गए करीब डेढ़ लाख रुपये तथा जेवरात बरामद किए थे। पकड़े गए बदमाशों ने अपने साथियों के नाम चरथावल के गांव नियामू निवासी कपिल उसका भाई शुभम तथा बुलंदशहर कोतवाली के शांति निकेतन कॉलोनी निवासी तुषार बताए थे।
इनमें दो आरोपी कपिल तथा तुषार घटना के बाद पुलिस से बचने के लिए पुराने मामले में जमानत तुड़वा कर जेल चले गए। थाना पुलिस ने बताया कि कपिल हरिद्वार तथा तुषार गाजियाबाद जेल में है। पुलिस दोनों बदमाशों को कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल करेगी।
