{"_id":"695186fa625b12315904f0f6","slug":"bsa-gave-instructions-80-teachers-will-go-to-their-original-schools-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1004-161810-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: बीएसए ने दिए निर्देश, 80 शिक्षक जाएंगे मूल विद्यालय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: बीएसए ने दिए निर्देश, 80 शिक्षक जाएंगे मूल विद्यालय
संवाद न्यूज एजेंसी, मुजफ्फरनगर
Updated Mon, 29 Dec 2025 01:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। समायोजन की प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 80 शिक्षकों को मूल विद्यालय पहुंचने के निर्देश जारी हुए हैं। पेयरिंग के बाद शुरू हुई बाल वाटिकाओं में शिक्षकों की कमी और एकल शिक्षक वाले विद्यालयों के लिए आदेश पूर्व में भी जारी किए गए थे लेकिन शिक्षकों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। बीएसए ने चेतावनी देते हुए एक सप्ताह के भीतर मूल विद्यालय में लौटने के निर्देश जारी किए हैं।
जिले में 50 से कम विद्यालयों की पेयरिंग के बाद शिक्षकों को भी स्थानांतरित कर दिया गया था। पेयरिंग में आई दूरी की समस्या के बाद छात्रों को मूल विद्यालय भेज दिया गया। इस प्रक्रिया में कुछ विद्यालय एकल शिक्षक तो कुछ शिक्षक से विहीन हुए।
सभी विद्यालयों में शिक्षक अनुपात सही करने के लिए शिक्षकों को मूल विद्यालय के आदेश जारी किए गए थे। बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि एक बार फिर से शिक्षकों को आदेश जारी किए गए हैं। मूल विद्यालय भेजे गए शिक्षक निर्धारित समय के अंदर अगर ज्वाइन नहीं करेंगे तो कार्रवाई की जाएगी।
-- -- -- -
Trending Videos
जिले में 50 से कम विद्यालयों की पेयरिंग के बाद शिक्षकों को भी स्थानांतरित कर दिया गया था। पेयरिंग में आई दूरी की समस्या के बाद छात्रों को मूल विद्यालय भेज दिया गया। इस प्रक्रिया में कुछ विद्यालय एकल शिक्षक तो कुछ शिक्षक से विहीन हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभी विद्यालयों में शिक्षक अनुपात सही करने के लिए शिक्षकों को मूल विद्यालय के आदेश जारी किए गए थे। बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि एक बार फिर से शिक्षकों को आदेश जारी किए गए हैं। मूल विद्यालय भेजे गए शिक्षक निर्धारित समय के अंदर अगर ज्वाइन नहीं करेंगे तो कार्रवाई की जाएगी।
