{"_id":"6963fabc0f85d50683012f17","slug":"bku-workers-sitting-on-dharna-after-making-chhapar-toll-free-muzaffarnagar-news-c-29-1-smrt1037-162777-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: छपार टोल फ्री कर धरने पर बैठे भाकियू कार्यकर्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: छपार टोल फ्री कर धरने पर बैठे भाकियू कार्यकर्ता
विज्ञापन
छपार टोल पर धरना देते भाकियू टिकेत के कार्यकर्ता
विज्ञापन
- टोल मैनेजर को नहीं हटाए जाने तक धरना जारी रखने की चेतावनी
- कर्मचारियों पर बदसलूकी करने का भी आरोप भी लगाया
संवाद न्यूज एजेंसी
छपार। भाकियू टिकैत के ब्लाक अध्यक्ष मोनू प्रधान की कार को बिना टोल दिए निकालने से इन्कार करने पर छपार टोल पर धरना शुरू किया गया है। मुजफ्फरनगर हरिद्वार मार्ग वाला टोल भी फ्री करा दिया गया। टोल मैनेजर को नहीं हटाए जाने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी है।
रविवार देर रात भाकियू टिकैत के सदर ब्लाॅक अध्यक्ष कुछ कार्यकर्ताओं के साथ कार में मुजफ्फरनगर से अपने घर भूराहेड़ी जा रहे थे। जब कार टोल पर पहुंची तो कार्यकर्ताओं ने कर्मचारियों को बताया कि भाकियू टिकैत के कार्यकर्ता हैं। कर्मचारियों ने बिना टोल वसूले कार निकालने से इन्कार कर दिया। उसके बाद टोल मैनेजर ने भी कार निकालने से साफ मना कर दिया।
इस पर ब्लाॅक अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को सूचना दी। कई दर्जन कार्यकर्ता टोल पर पहुंचे ओर मुजफ्फरनगर हरिद्वार वाला टोल फ्री कर धरने पर बैठ गए। उनकी मांग थी कि जब तक मैनेजर को नहीं हटाया जाने तक धरना चलता रहेगा। कर्मचारियों पर बदसलूकी करने का भी आरोप भी लगाया गया ।
पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन ब्लाॅक अध्यक्ष ने कहा कि सोमवार को 12 बजे से पहले कोई बात नहीं होगी। सभी कार्यकर्ता धरने पर बैठ हैं। धरनास्थल पर मास्टर ओमपाल, शमशाद, मोबीन, मुकीम, मुशर्रफ त्यागी, शहजाद त्यागी, फरमान, नदीम, बूटा सिंह, संगम व अन्य कार्यकर्ता मौजूद हैं।
Trending Videos
- कर्मचारियों पर बदसलूकी करने का भी आरोप भी लगाया
संवाद न्यूज एजेंसी
छपार। भाकियू टिकैत के ब्लाक अध्यक्ष मोनू प्रधान की कार को बिना टोल दिए निकालने से इन्कार करने पर छपार टोल पर धरना शुरू किया गया है। मुजफ्फरनगर हरिद्वार मार्ग वाला टोल भी फ्री करा दिया गया। टोल मैनेजर को नहीं हटाए जाने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी है।
रविवार देर रात भाकियू टिकैत के सदर ब्लाॅक अध्यक्ष कुछ कार्यकर्ताओं के साथ कार में मुजफ्फरनगर से अपने घर भूराहेड़ी जा रहे थे। जब कार टोल पर पहुंची तो कार्यकर्ताओं ने कर्मचारियों को बताया कि भाकियू टिकैत के कार्यकर्ता हैं। कर्मचारियों ने बिना टोल वसूले कार निकालने से इन्कार कर दिया। उसके बाद टोल मैनेजर ने भी कार निकालने से साफ मना कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर ब्लाॅक अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को सूचना दी। कई दर्जन कार्यकर्ता टोल पर पहुंचे ओर मुजफ्फरनगर हरिद्वार वाला टोल फ्री कर धरने पर बैठ गए। उनकी मांग थी कि जब तक मैनेजर को नहीं हटाया जाने तक धरना चलता रहेगा। कर्मचारियों पर बदसलूकी करने का भी आरोप भी लगाया गया ।
पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन ब्लाॅक अध्यक्ष ने कहा कि सोमवार को 12 बजे से पहले कोई बात नहीं होगी। सभी कार्यकर्ता धरने पर बैठ हैं। धरनास्थल पर मास्टर ओमपाल, शमशाद, मोबीन, मुकीम, मुशर्रफ त्यागी, शहजाद त्यागी, फरमान, नदीम, बूटा सिंह, संगम व अन्य कार्यकर्ता मौजूद हैं।