{"_id":"6963f963696168c627042568","slug":"the-organization-will-have-to-be-strengthened-puran-singh-muzaffarnagar-news-c-29-1-smrt1035-162744-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"संगठन को करना होगा मजबूत : पूरण सिंह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संगठन को करना होगा मजबूत : पूरण सिंह
विज्ञापन
विज्ञापन
बुढ़ाना। किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह ने ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए संगठन की एकता और मजबूती पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि मजबूत संगठन ही अधिकारियों पर प्रभाव डाल सकता है और ग्रामीणों की सही बात मनवा सकता है।
गांव हरियाखेड़ा के सचिवालय में रविवार को संगठन की बैठक का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संगठन के विस्तार की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक संगठन मजबूत नहीं होगा, तब तक हम अपनी मांगों को प्रभावी ढंग से नहीं रख पाएंगे।
चौबीसी के ठाकुर घासीराम ने भी संगठन की मजबूती को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि यदि हमारा संगठन मजबूत नहीं होगा, तो अधिकारियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और हमारी आवाज अनसुनी रह जाएगी। अपनी सही बात मनवाने के लिए संगठन को मजबूत करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस बैठक में कुश्वाहा चौबीसी के नरेंद्र राजपूत, अंकुश राणा, सुरेश राणा, जितेंद्र राणा, संजू और अनुज मौजूद रहे। सभी ने संगठन को मजबूत बनाने और विस्तार करने के संकल्प को दोहराया। बैठक में भविष्य की रणनीतियों पर भी चर्चा की गई, ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
Trending Videos
गांव हरियाखेड़ा के सचिवालय में रविवार को संगठन की बैठक का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संगठन के विस्तार की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक संगठन मजबूत नहीं होगा, तब तक हम अपनी मांगों को प्रभावी ढंग से नहीं रख पाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
चौबीसी के ठाकुर घासीराम ने भी संगठन की मजबूती को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि यदि हमारा संगठन मजबूत नहीं होगा, तो अधिकारियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और हमारी आवाज अनसुनी रह जाएगी। अपनी सही बात मनवाने के लिए संगठन को मजबूत करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस बैठक में कुश्वाहा चौबीसी के नरेंद्र राजपूत, अंकुश राणा, सुरेश राणा, जितेंद्र राणा, संजू और अनुज मौजूद रहे। सभी ने संगठन को मजबूत बनाने और विस्तार करने के संकल्प को दोहराया। बैठक में भविष्य की रणनीतियों पर भी चर्चा की गई, ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जा सके।