सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Muzaffarnagar News ›   Cold increased during the day, relief in night temperature

Muzaffarnagar News: दिन में ठंड बढ़ी, रात के तापमान में राहत

Meerut Bureau मेरठ ब्यूरो
Updated Thu, 25 Dec 2025 01:07 AM IST
विज्ञापन
Cold increased during the day, relief in night temperature
भोपा - मोरना मार्ग पर कोहरे के बीच से गुजरते वाहन। संवाद
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। ठंड का मौसम जारी है। तापमान के ग्राफ में उतार-चढ़ाव आ रहा है। दिन के दौरान ठंड में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई। जबकि रात के तापमान में थोड़ी राहत मिली। वायु प्रदूषण के ग्राफ में भी इजाफा हुआ और एक्यूआई 227 दर्ज किया गया।
Trending Videos

दिसंबर माह का आखिरी सप्ताह चल रहा है। ठंड का मौसम अपनी पराकाष्ठा पर पहुंच रहा है। बुधवार को दिन का तापमान 22.7 डिग्री
सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि रात में तापमान 10.3 डिग्री सैल्सियस रहा। सुबह के समय आसमान में कोहरा छाया रहा। धूप निकलने पर लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि शाम होते ही आसमान में फिर से कोहरा छाना शुरू हो गया। वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी दर्ज की गई। मंगलवार को एक्यूआई 206 दर्ज किया गया था। जबकि बुधवार को वायु प्रदूषण सूचकांक 227 पर पहुंच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

-----
कोहो व पाले से बचाव के लिए फसलों में करें सिंचाई

जिला कृषि रक्षा अधिकारी राहुल तेवतिया ने बताया कि तापमान में आई गिरावट के कारण कोहरे व पाले से दलहनी एवं तिलहनी फसलें प्रभावित हो सकती है। शाम के समय पाला पड़ने की संभावना अधिक रहती है। जिससे फसलों की पत्तियां काली पड़ सकती है। इससे बचाव के लिए शाम या रात में हल्की सिंचाई करने से खेत का तापमान बढ़ता है और पौधे सुरक्षित रहते है।
-----
सुबह कोहरा, दिन में धूप और शाम को ठंड

फोटो खबर

भोपा। बुधवार सुबह कोहरा छाया रहा। दिन में धूप निकली और ठंडी हवा चलने से सर्दी का भी प्रकोप बढ़ा। पिछले कई दिनों से भोपा और आसपास के क्षेत्र में सुबह सवेरे कोहरा छाया रहता है। कोहरे के कारण हाल ही में कासमपुरा व जौली गंग नहर पटरी पर अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। बुधवार सुबह कोहरा छाया। दिन में धूप निकली। ठंडी हवा के चलते सर्दी का प्रकोप रहा।
------
एडीएम ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
शाहपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने रैन बसेरा के अलावा सार्वजनिक स्थलों पर जलाए जा रहे अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया । उन्होंने कस्बे में नगर पंचायत के मुख्य चौराहे सहित अन्य स्थानों पर जलाए जा रहे अलाव की स्थिति का जायजा लिया। कहा कि कड़ाके की ठंड में किसी भी व्यक्ति को खुले आसमान के नीचे रहने की आवश्यकता नहीं है। शासन व प्रशासन की ओर से ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरे में समुचित व्यवस्था की गई है। एडीएम ने नगर पंचायत के ईओ आलोक रंजन व अन्य कर्मियों को निर्देशित किया कि सभी सार्वजनिक स्थलों पर समय से अलाव जलाए जाएं तथा रैन बसेरे में सफाई व्यवस्था, रोशनी, कंबल व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं नियमित रूप से दुरुस्त रखी जाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed