Muzaffarnagar: गंगनहर में मिला आर्यन का शव, परिजनों ने दोस्त पर हत्या का आरोप, थाने पर भाकियू का धरना जारी
Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर में गंगनहर में एक युवक का शव मिला है। उधर, जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पीड़ित परिजनों ने आर्यन के दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है।
विस्तार
मुजफ्फरनगर में भोपा क्षेत्र के गांव रहमतपुर निवासी आर्यन उर्फ मधु (22) का शव जौली गंगनहर में बहता हुआ मिला। परिजनों ने उसके साथी पर हत्या का आरोप लगाया है।
आर्यन को गंगनहर में बाइक सहित गिरना बताया जा रहा था। युवक को मेरठ से आई एनडीआरएफ व गोताखोरों की टीम शुक्रवार शाम से गंगनहर में तलाशने में लगी थी। देर रात शव मिल गया। उस समय परिजन व पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। पुलिस ने शव मोर्चरी भिजवा दिया था।
वहीं, बेटे का शव मिलने के बाद से परिजनों में रोष है। भाई सुभाष सहित दर्जनों परिजनों व ग्रामीणों और भाकियू, भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने थाने पर धरना शुरू कर दिया है।
परिजनों का कहना है कि उनके बेटे की राहुल ने अपने साथियों के साथ मिल कर हत्या की है और शव को गंगनहर में फेंक दिया था। एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बेटियों के सामने मर्डर: अरशद की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, घटना का वीडियो वायरल, खौफनाक था सीन
यह था मामला
दो जून को आर्यन अपने साथी गड़वाड़ा निवासी राहुल के साथ हरिद्वार से बाइक पर घर आने के लिए चला था। लेकिन घर नहीं पहुंचा था। उसका साथी अपने घर पहुंच गया था। परिजनों को राहुल ने आर्यन के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दिया था। तब परिजनों की शिकायत पर भोपा पुलिस ने राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी। उसने गंगनहर से आर्यन की बाइक बरामद कराई थी। पुलिस युवक से अभी पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें: Video: 'राम' की जीत पर BJP नेता ने खोया होश, SP को धमकाया, बोले- औकात में रहो, अब भी सरकार हमारी है