भाजपा में पड़ी फूट: आमने-सामने आए संजीव बालियान और संगीत सोम, रार बढ़ेगी या रुकेगी? पढ़िए पूरा अपडेट
Meerut News : उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट हारने के बाद भाजपा के दो दिग्गज नेताओं में जुबानी जंग शुरू हो गई है। संजीव बालियान ने संगीत सोम पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने सपा के उम्मीदवार को चुनाव लड़ाया है। अब इस आरोप को लेकर संगीत भी मंगलवार को प्रेस वार्ता करेंगे।

विस्तार
भाजपा नेता व सरधना से पूर्व विधायक संगीत सोम मंगलवार को प्रेस वार्ता करेंगे। दरअसल, हाल ही में हुए चुनाव में मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक से हार गए हैं। वहीं, चुनाव हारने के बाद संजीव बालियान ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर संगीत पर निशाना और हार का ठीकरा उन्हीं के सिर फोड़ दिया। इसी लेकर संगीत सोम भी प्रेस वार्ता करेंगे। हालांकि, अब देखना यह होगा कि यह रार बढ़ेगी या फिर बड़े नेताओं के हस्तक्षेप से रुक जाएगी।

बता दें कि मतदान होने के बाद भी संगीत सोम ने संजीव बालियान को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। उनका वह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
बालियान का सोम पर निशाना, सपा को चुनाव लड़ाने का आरोप
पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम की तरफ इशारा करते हुए कहा कि उन्होंने सपा को चुनाव लड़ाने का काम किया है। सपा सांसद हरेंद्र मलिक पर निशाना साधते हुए कहा कि अब तक उन्होंने तहसील और थाने की राजनीति की है। जिले में अब विकास की राजनीति करनी होगी। मेरे चुनाव में जिसने जैसा काम किया, भविष्य में उसे वैसा ही प्रसाद मिलेगा।
सरकुलर रोड स्थित होटल में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व मंत्री ने कहा कि हार का मुख्य कारण मुस्लिमों का ध्रुवीकरण, हिंदू मतों में बंटवारा और पोल प्रतिशत कम होना रहा। चुनाव में भीतरघात के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ जयचंद और विभीषण भी जनता के बीच गए। कुछ लोग शिखंडी की तरह नजर आए।
सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम का नाम लिए बगैर कहा कि उन्होंने सपा को चुनाव लड़ाने का काम किया है। कार्रवाई के सवाल पर कहा कि यह निर्णय पार्टी हाईकमान को लेना है। रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने चुनाव में पूरी मदद की और खूब प्रयास किया।
सपा सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि जो मेरे सामने चुनाव लड़े, उन्होंने हर साल पार्टी बदली है। उन्होंने परिवारवाद को बढ़ाया है। बेटा विधायक है और पिता सांसद। हमने दस साल में परिवारवाद को पीछे धकेलकर विकास की राजनीति की थी। जनता ने उन्हें मौका दिया, अब उन्हें विकास कराना चाहिए।
नव निर्वाचित सांसद के उद्यमियों पर दिए बयान पर बालियान ने कहा कि किसी व्यापारी को डराने का प्रयास न करें। प्रदेश और देश में अभी भी योगी-मोदी की सरकार है।
बालियान ने शेर सुनाकर, विरोधियों को चेताया
पूर्व मंत्री बालियान ने पत्रकार वार्ता के दौरान शेर सुनाकर विरोधियों को चेताया। उन्होंने सुनाया कि मेरा पानी उतरता देख किनारे पर घर मत बना लेना, मैं समंदर हूं लौटकर जरूर आऊंगा।
जो जयचंद, पार्टी उन्हें देखेगी
बालियान ने यह भी कहा कि कुछ जयचंद और विभीषण जनता के बीच में जाकर गुमराह करने में कामयाब रहे। इसमें मेरी कमी है, जनता को मैं पूरी तरह नहीं समझा पाया। मेरे काम में कुछ कमी रह गई होगी, जो जयचंद है पार्टी उन्हें देखेगी।
बालियान ने गिनाए, दस साल के काम
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने रेलवे के दोहरीकरण से लेकर रेलवे स्टेशनों का निर्माण कार्य को गिनाया। पूरे जिले में सड़कों का जाल बिछाया गया। तीन हाईवे निकाले गए, हर गांव में प्रधानमंत्री सड़क योजना में सड़क पहुंची। विद्युत आपूर्ति चार घंटे से 24 तक पहुंची। प्रदेश का पहला खेल विश्वविद्यालय यहां बनाया गया। गन्ना किसानों का 300 करोड़ का भुगतान एक साथ कराया। किसानों का ट्यूबवेल का बिल फ्री कराया। नवनिर्वाचित सांसद को अधूरे काम आगे बढ़ाने चाहिएं। मेडिकल कॉलेज, आरआरटीएस ट्रेन मुजफ्फरनगर तक लाना, जिले में एक बड़ी यूनिवर्सिटी की स्थापना कराना है। जनता ने विपक्ष में बैठने का संदेश दिया है। अब बचे कार्यों को पूरा कराने के जिम्मेदारी निर्वाचित सांसद की है।
यह रहे मौजूद
पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, मेरठ के जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ़ वीरपाल निर्वाल, देवव्रत त्यागी, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन रामनाथ सिंह मौजूद रहे।
जो अपने रूठे हैं, उन्हें मनाएंगे
संजीव बालियान ने कहा कि इस बार हमारे कुछ अपने ही रूठ गए थे, उन्हें मनाएंगे। जिन जातियों के गांव में वोटों का बंटवारा हुआ उन्हें मनाएंगे। ये हमारे अपने हैं इन्होंने ही साल 2014 और 2019 में मुझे सांसद बनाया, जो वोटर इस बार किसी कारण नाराज रहे उनकी नाराजगी दूर करेंगे।
यह भी पढ़ें: नफरत की इंतहा: हाथ-पैर बांध मुंह में गन्ना ठूंसा, आंख फोड़ी, रस्सी से गला घोंटा, मासूम को दी दर्दनाक माैत
सब जानते हैं टिकैत ने किसका साथ दिया : बालियान
पूर्व मंत्री ने भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत और प्रवक्ता राकेश टिकैत के चुनाव में आशीर्वाद के सवाल पर कहा कि सब जानते हैं कि वह किसके साथ रहे। जिले के लोगों को यह बात बताने की जरूरत नहीं है। ठाकुर पूरण सिंह के सवाल पर कहा कि जब वह कोरोना से पीड़ित थे तो मैंने ही अस्पताल में भर्ती कराया था। यही नहीं गांव में श्मशान घाट में भी मदद की। अब यह मेरी ही भूल है।
यह भी पढ़ें: वंश मिटाने की खाई थी कसम: 10 हजार रुपये उधार न देने पर हेड कांस्टेबल के बेटे की अपहरण के बाद बेरहमी से हत्या
हमारे लिए सब बराबर : राकेश टिकैत
भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि चुनाव में किसी का समर्थन और विरोध नहीं किया। हमारे लिए पहले भी और अब भी सब बराबर है। अब जीतने वाले को जिले के विकास और हारने वालों को भविष्य की तैयारी में जुट जाना चाहिए।
हरेंद्र मलिक ने कहा, नो कमेंट
सपा के सांसद हरेंद्र मलिक ने पूर्व मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने कहा कि वह कुछ नहीं कहना चाहते। जनता का फैसला सबके सामने है।