{"_id":"68c5cd431fe38223a408a1df","slug":"drain-construction-on-khatauli-budhana-road-is-incomplete-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1009-154119-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: खतौली-बुढ़ाना मार्ग पर नाला निर्माण अधूरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: खतौली-बुढ़ाना मार्ग पर नाला निर्माण अधूरा
विज्ञापन

नाला खुदाई के कारण सड़क पर जमा पानी।खुदाई के दौरान कटा हुआ ओएफसी केबिल।पुलिस निर्माण के कारण
- फोटो : शहर में दरीबा के पास हादसे में क्षतिग्रस्त कार।
विज्ञापन
रतनपुरी। गांव बड़सू में खतौली-बुढ़ाना मार्ग पर नाले की टूटी पुलिया के नवनिर्माण का कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है। ग्रामीणों के साथ-साथ यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पुलिया के नवनिर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग की ओर से किया जा रहा है। बारिश होने पर पानी की निकासी न होने के कारण यहां जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। नालियों का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है।
ग्राम प्रधान जयपाल सिंह फ़ौजी का कहना है कि गांव के पानी के निकास का यह मुख्य नाला है। लोक निर्माण विभाग ने कई माह पहले इस नाले को तोड़कर पाइपों को निकाला था। इसके बाद पुलिया के एक हिस्से पर लिंटर डालने का काम शुरू किया गया। लेकिन यहां काम की गति बेहद धीमी होने के कारण यहां से निकलना दूभर हो रहा है।
ग्रामीण खड़क सिंह का कहना है कि यह पुलिया खतौली-बुढ़ाना मुख्य मार्ग पर स्थित है। नाला खोदाई करने से ओएफसी केबिल भी कट गया है। जिससे मोबाइल व लैंड लाइन सेवा भी प्रभावित हुई है। बारिश के बाद स्थिति बदतर हो जाती है।
बड़सू निवासी दुकानदार रामपाल सिंह का कहना है कि ठेकेदार ने नाले की खुदाई करके सिल्ट और अन्य मलबा दुकान के सामने डाल रखा है, जिससे उनकी दुकानदारी प्रभावित हो रही है।
दुकानदार मुलायम सिंह का कहना है कि पिछले कई माह से इस पुलिया पर काम चल रहा है। लेकिन निर्माण कार्य कछुए की चाल से चलने से अभी तक पुलिया निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं हुआ, जिस कारण बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Trending Videos
पुलिया के नवनिर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग की ओर से किया जा रहा है। बारिश होने पर पानी की निकासी न होने के कारण यहां जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। नालियों का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्राम प्रधान जयपाल सिंह फ़ौजी का कहना है कि गांव के पानी के निकास का यह मुख्य नाला है। लोक निर्माण विभाग ने कई माह पहले इस नाले को तोड़कर पाइपों को निकाला था। इसके बाद पुलिया के एक हिस्से पर लिंटर डालने का काम शुरू किया गया। लेकिन यहां काम की गति बेहद धीमी होने के कारण यहां से निकलना दूभर हो रहा है।
ग्रामीण खड़क सिंह का कहना है कि यह पुलिया खतौली-बुढ़ाना मुख्य मार्ग पर स्थित है। नाला खोदाई करने से ओएफसी केबिल भी कट गया है। जिससे मोबाइल व लैंड लाइन सेवा भी प्रभावित हुई है। बारिश के बाद स्थिति बदतर हो जाती है।
बड़सू निवासी दुकानदार रामपाल सिंह का कहना है कि ठेकेदार ने नाले की खुदाई करके सिल्ट और अन्य मलबा दुकान के सामने डाल रखा है, जिससे उनकी दुकानदारी प्रभावित हो रही है।
दुकानदार मुलायम सिंह का कहना है कि पिछले कई माह से इस पुलिया पर काम चल रहा है। लेकिन निर्माण कार्य कछुए की चाल से चलने से अभी तक पुलिया निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं हुआ, जिस कारण बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।