{"_id":"6949a6ffb8a1150180004734","slug":"garbage-laden-trucks-stopped-in-mansoorpur-causing-commotion-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1013-161329-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: मंसूरपुर में रोके गए कचरे से लदे ट्रक, हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: मंसूरपुर में रोके गए कचरे से लदे ट्रक, हंगामा
विज्ञापन
विज्ञापन
मंसूरपुर। दिल्ली-दून हाईवे पर गाजियाबाद, हापुड़ से कचरे से लदे दो ट्रकों और एक ट्रॉले को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने मंसूरपुर क्षेत्र में रोक लिया। उन्होंने कुछ समय के लिए मौके पर धरना प्रदर्शन भी किया।
कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि खतौली की ओर से दो ट्रकों और एक ट्राॅले में कचरा लादकर मुजफ्फरनगर पेपर मिल में लाया जा रहा है। नावला कोठी पर कार्यकर्ताओं ने कचरे से भरे दो ट्रकों और एक ट्राॅले को पकड़ लिया।
मौके पर पहुंचे पुलिस आरटीओ सुशील मिश्रा और प्रदूषण विभाग के जेई राजा ने बताया कि तीनों वाहनों को सीज कर पुलिस की कस्टडी में खड़ा कर दिया गया है। प्रदूषण विभाग के जेई ने बताया कि चेक पोस्ट पर कचरे से लदे वाहनों की निगरानी की जाएगी। इस मौकके पर पवित अहलावत, विकास दीक्षित, गुड्डू सुमित, विशाल कुलबीर सिंह मौजूद रहे।
Trending Videos
कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि खतौली की ओर से दो ट्रकों और एक ट्राॅले में कचरा लादकर मुजफ्फरनगर पेपर मिल में लाया जा रहा है। नावला कोठी पर कार्यकर्ताओं ने कचरे से भरे दो ट्रकों और एक ट्राॅले को पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर पहुंचे पुलिस आरटीओ सुशील मिश्रा और प्रदूषण विभाग के जेई राजा ने बताया कि तीनों वाहनों को सीज कर पुलिस की कस्टडी में खड़ा कर दिया गया है। प्रदूषण विभाग के जेई ने बताया कि चेक पोस्ट पर कचरे से लदे वाहनों की निगरानी की जाएगी। इस मौकके पर पवित अहलावत, विकास दीक्षित, गुड्डू सुमित, विशाल कुलबीर सिंह मौजूद रहे।
