{"_id":"6975ba9063fadc91f50105f0","slug":"muzaffarnagar-black-money-made-from-smuggling-of-ganja-property-worth-rs-4-crore-of-two-brothers-seized-2026-01-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar: गांजे की तस्करी से कर ली काली कमाई, दो भाइयों की चार करोड़ की संपत्ति जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar: गांजे की तस्करी से कर ली काली कमाई, दो भाइयों की चार करोड़ की संपत्ति जब्त
अमर उजाला नेटवर्क, मुजफ्फरनगर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:09 PM IST
विज्ञापन
सार
बुढ़ाना निवासी लोकेंद्र और योगेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जांच की गई तो उनकी संपत्तियां उनके रिश्तेदारों के नाम पाई गईं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन अवैध संपत्तियों को जब्त कर लिया।
सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन
विस्तार
मीरापुर पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले दो सगे भाइयों बुढ़ाना क्षेत्र के मंडवाड़ा गांव निवासी लोकेंद्र व योगेंद्र की बुढ़ाना व शामली में स्थित करीब चार करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति को जब्त किया है। इन दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
Trending Videos
मीरापुर पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने करोड़ों रुपए की अवैध संपत्तियां अर्जित की थी। आरोपियों की संपत्तियां की जांच की गई, जो उनके परिजनों के नाम पर अर्जित पाई गई। अवैध संपत्तियों को चिह्नित कर पुलिस ने रिपोर्ट तैयार की थी। आरोपी सगे भाइयों ने गांजा की तस्करी से मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढ़ाना कस्बे व गांव मंदवाड़ा तथा शामली में करीब 4 करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जित की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि इस संपत्ति को जब्त करने के लिए एनडीपीएस एक्ट की सफीना कोर्ट नई दिल्ली को रिपोर्ट भेजी गई थी। वहां से आदेश मिलने पर संपत्ति को जब्त किया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों भाइयों पर थाना मीरापुर व हरियाणा के जनपद पानीपत में भी मुकदमे दर्ज हैं।
