Muzaffarnagar: प्रधानाचार्य के आपत्तिजनक फोटो बनाकर वायरल किए, मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर जनपद में एक साइबर अपराधी ने देहात के एक पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य के आपत्तिजनक फोटो बनाकर वायरल कर दिए।
विस्तार
मुजफ्फरनगर जनपद में एक साइबर अपराधी ने देहात के एक पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य के आपत्तिजनक फोटो बनाकर वायरल कर दिए। पता चलने पर प्रधानाचार्य ने एसपी सिटी से शिकायत की। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने आरोपी साइबर अपराधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
पीड़ित प्रधानाचार्य ने एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत को बताया कि एक व्यक्ति ने उनके कुछ फोटो आपत्तिजनक बनाए है। यह फोटो उनके पास भेजे गए। इस बारे में उन्होंनें साइबर थाने में शिकायत की तो उन्हें आरोपी के मोबाइल नंबर को ब्लाक करने को कहा गया।
यह भी पढ़ें: Meerut: एमबीबीएस छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर की अश्लील हरकत, पीड़िता और आरोपी दोनों हाईप्रोफाइल
उन्होंने नंबर को ब्लाक किया तो आरोपी व्यक्ति ने वह फोटो स्कूल की शिक्षिकाओं के मोबाइल नंबर पर भेजते हुए वायरल कर दिए। यह जानकारी भी साइबर थाना पुलिस को दी गई।
चार दिन बाद साइबर थाना पुलिस ने बताया कि जिस नंबर से फोटो भेजी जा रही है यह नंबर संभल निवासी रेहान का है। जबकि रेहान को वह नही जानते। इसके बाद उन्होंने व्हाट्स एप नंबर को बंद कर दिया। एसपी सिटी को बताया कि इस घटना से स्कूल की शिक्षिकाएं भी डरी हुई है।
एसपी सिटी ने इस मामले में नई मंडी कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए तब यह मुकदमा आरोपी युवक के खिलाफ दर्ज कर लिया गया। एसपी सिटी ने सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि नई मंडी कोतवाली पुलिस व साइबर थाना टीम कार्रवाई कर रही है।