{"_id":"697d113160eba0bd480fc67c","slug":"political-news-muzaffarnagar-news-c-29-1-smrt1034-164038-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: थांबेदार से मिलने पहुंचे सीओ, पंचायत में सुलझा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: थांबेदार से मिलने पहुंचे सीओ, पंचायत में सुलझा मामला
विज्ञापन
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। गणतंत्र दिवस परेड के दौरान पुलिस लाइन में राठी खाप के थांबेदार रालोद महासचिव कृष्णपाल राठी के साथ अशालीन व्यवहार के मामले का निपटारा हो गया। सीओ खतौली रामाशीष यादव शुक्रवार को थांबेदार के आवास पर पहुंचे। यहां गणमान्य लोगों की मौजूदगी में आपसी भ्रम को दूर कर मामले का निपटारा किया गया। थांबेदार ने कहा कि पुलिसकर्मियों को प्रत्येक नागरिक के साथ बेहतर व्यवहार करना चाहिए।
सीओ खतौली शुक्रवार को कूकड़ा स्थित थांबेदार के आवास पर पहुंचे। इस दौरान रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, संजय राठी, सुधीर भारतीय, विकास कादियान, पवन राठी समेत अन्य लोग भी पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई।
थांबेदार ने बताया कि प्रकरण का निपटारा हो गया है। इसकी जानकारी उन्होंने खाप के गणमान्य लोगों को भी दे दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस को आम जनता के प्रति अच्छा व्यवहार करना चाहिए। वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान का अधिक ख्याल रखा जाना जरूरी है।
रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद प्रकरण का निपटारा हो गया है।
-- -- -
सलेमपुर में नाराजगी, पुलिस के व्यवहार पर जताया रोष
पुरकाजी। राठी खाप के थांबेदार चौधरी कृष्ण पाल राठी के साथ सीओ खतौली की ओर से अभद्रता करने पर क्षेत्र में रोष व्याप्त है। गांव सलेमपुर में राठी खाप के थांबेदार सुरेंद्र राठी के आवास पर बैठक हुई। वक्ताओं ने कहा कि पुलिस का व्यवहार बेहद खराब हो गया है। इस मौके पर नेपाल सिंह राठी, जोगेंद्र राठी, अजनबीर राठी, कपिल राठी, बालेंद्र राठी, प्रवीण राठी, सचिन राठी, परमजीत राठी मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
सीओ खतौली शुक्रवार को कूकड़ा स्थित थांबेदार के आवास पर पहुंचे। इस दौरान रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, संजय राठी, सुधीर भारतीय, विकास कादियान, पवन राठी समेत अन्य लोग भी पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
थांबेदार ने बताया कि प्रकरण का निपटारा हो गया है। इसकी जानकारी उन्होंने खाप के गणमान्य लोगों को भी दे दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस को आम जनता के प्रति अच्छा व्यवहार करना चाहिए। वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान का अधिक ख्याल रखा जाना जरूरी है।
रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद प्रकरण का निपटारा हो गया है।
सलेमपुर में नाराजगी, पुलिस के व्यवहार पर जताया रोष
पुरकाजी। राठी खाप के थांबेदार चौधरी कृष्ण पाल राठी के साथ सीओ खतौली की ओर से अभद्रता करने पर क्षेत्र में रोष व्याप्त है। गांव सलेमपुर में राठी खाप के थांबेदार सुरेंद्र राठी के आवास पर बैठक हुई। वक्ताओं ने कहा कि पुलिस का व्यवहार बेहद खराब हो गया है। इस मौके पर नेपाल सिंह राठी, जोगेंद्र राठी, अजनबीर राठी, कपिल राठी, बालेंद्र राठी, प्रवीण राठी, सचिन राठी, परमजीत राठी मौजूद रहे। संवाद
