{"_id":"6969eb0db64f68383808d45d","slug":"sonu-kashyap-murder-case-kashyap-ekta-kranti-mission-blocks-delhi-meerut-highway-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffaranagar: सोनू कश्यप हत्याकांड, कश्यप एकता क्रांति मिशन ने दिल्ली-मेरठ हाईवे किया जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffaranagar: सोनू कश्यप हत्याकांड, कश्यप एकता क्रांति मिशन ने दिल्ली-मेरठ हाईवे किया जाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुजफ्फरनगर
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Fri, 16 Jan 2026 01:10 PM IST
विज्ञापन
सार
मुजफ्फरनगर में सोनू कश्यप हत्याकांड को लेकर कश्यप एकता क्रांति मिशन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्रवाई से नाराज होकर दिल्ली-मेरठ हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया।
धरने पर बैठे समाज के लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुजफ्फरनगर में सोनू कश्यप की हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर कश्यप समाज का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। कश्यप एकता क्रांति मिशन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट होकर दिल्ली–मेरठ हाईवे पर धरना देते हुए जाम लगा दिया।
Trending Videos
हत्यारों की गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग
प्रदर्शनकारियों ने सोनू कश्यप के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी और उन्हें सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग की। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है और आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Meerut: नौंवी कक्षा तक के स्कूल खुले, कोहरे के बीच कांपते हुए पहुंचे छात्र, दृश्यता बेहद कम, रेंगते दिखे वाहन
हाईवे जाम से यातायात प्रभावित
हाईवे पर जाम लगने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई वाहन चालक घंटों तक जाम में फंसे रहे।
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
हंगामे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ता अपनी मांगों पर अड़े रहे। देर तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।
