{"_id":"69693c489080b7b52c0e66fc","slug":"today-is-the-day-of-objections-bjp-stopped-the-list-of-candidates-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1001-163058-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: आज आपत्तियों का दिन, भाजपा ने रोकी प्रत्याशियों की सूची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: आज आपत्तियों का दिन, भाजपा ने रोकी प्रत्याशियों की सूची
विज्ञापन
-
- 1
-
Link Copied
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश ग्राम विकास बैंक लिमिटेड में शाखा प्रतिनिधियों के चुनाव को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है। शाखाओं पर अनंतिम मतदाता सूची का प्रदर्शन किया गया। आपत्तियां शुक्रवार को दाखिल होंगी। उधर, भाजपा ने एन वक्त पर प्रत्याशियों की सूची रोक ली है। कुछ दावेदारों का नाम मतदाता सूची से गायब होने के कारण संगठन में हलचल का सिलसिला है।
मुजफ्फरनगर में बैंक की सदर, चरथावल, जानसठ, बुढ़ाना और खतौली में शाखा हैं। इन शाखाओं में लगभग 10 हजार किसान सदस्य हैं, जो चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। अनंतिम सूची का प्रदर्शन देखने के लिए सदस्य शाखाओं पर पहुंचे।
असल में भाजपा के कई दावेदारों का नाम सूची से गायब मिला। ऐसे में भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची रोक ली है। संभावना यह है कि अब अंतिम मतदाता सूची जारी होने के बाद ही भाजपा अपने प्रत्याशियों के नाम जारी करेगी।
-- -- -- -- -- --
चरथावल शाखा की मतदाता सूची अनंतिम प्रदर्शन
चरथावल। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड की शाखा प्रतिनिधि चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मकर सक्रांति पर्व के अवकाश के बावजूद ब्लॉक कार्यालय प्रांगण में शाखा प्रबंधक सत्यप्रकाश तमाम स्टाफ के साथ मौजूद रहे। उनके निर्देशन में सूची का प्रदर्शन किया गया। किसानों ने सूची का अवलोकन किया। चरथावल एवं बघरा विकास खंड से संबंधित 120 गांवों के करीब 2200 कृषकों की 100 पेज की सूची ब्लॉक पर आपत्तियों के लिए प्रदर्शित की गई। संवाद
-- -- -- -- -- --
जानसठ में चस्पा की गई सूची
जानसठ। भूमि विकास बैंक के मैनेजर रामबाबू ने बताया कि मतदाताओं की अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। शाखा पर सूची चस्पा है। बृहस्पतिवार को सूची का प्रदर्शन देखने के लिए सदस्य भी पहुंचे। संवाद
-- -- -- -- -- --
शाखा प्रतिनिधियों के चुनाव का कार्यक्रम
16 जनवरी : अनंतिम मतदाता सूची पर आपत्ति
19 जनवरी : आपत्ति निस्तारण और प्रदर्शन
20 जनवरी : नाम निर्देशन पत्र दाखिल
21 जनवरी : जांच और वैध प्रपत्रों का प्रदर्शन
22 जनवरी : नाम वापसी और चुनाव चिह्न आवंटन
27 जनवरी : सुबह आठ से मतदान और 4 बजे बाद मतगणना
Trending Videos
मुजफ्फरनगर में बैंक की सदर, चरथावल, जानसठ, बुढ़ाना और खतौली में शाखा हैं। इन शाखाओं में लगभग 10 हजार किसान सदस्य हैं, जो चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। अनंतिम सूची का प्रदर्शन देखने के लिए सदस्य शाखाओं पर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
असल में भाजपा के कई दावेदारों का नाम सूची से गायब मिला। ऐसे में भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची रोक ली है। संभावना यह है कि अब अंतिम मतदाता सूची जारी होने के बाद ही भाजपा अपने प्रत्याशियों के नाम जारी करेगी।
चरथावल शाखा की मतदाता सूची अनंतिम प्रदर्शन
चरथावल। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड की शाखा प्रतिनिधि चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मकर सक्रांति पर्व के अवकाश के बावजूद ब्लॉक कार्यालय प्रांगण में शाखा प्रबंधक सत्यप्रकाश तमाम स्टाफ के साथ मौजूद रहे। उनके निर्देशन में सूची का प्रदर्शन किया गया। किसानों ने सूची का अवलोकन किया। चरथावल एवं बघरा विकास खंड से संबंधित 120 गांवों के करीब 2200 कृषकों की 100 पेज की सूची ब्लॉक पर आपत्तियों के लिए प्रदर्शित की गई। संवाद
जानसठ में चस्पा की गई सूची
जानसठ। भूमि विकास बैंक के मैनेजर रामबाबू ने बताया कि मतदाताओं की अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। शाखा पर सूची चस्पा है। बृहस्पतिवार को सूची का प्रदर्शन देखने के लिए सदस्य भी पहुंचे। संवाद
शाखा प्रतिनिधियों के चुनाव का कार्यक्रम
16 जनवरी : अनंतिम मतदाता सूची पर आपत्ति
19 जनवरी : आपत्ति निस्तारण और प्रदर्शन
20 जनवरी : नाम निर्देशन पत्र दाखिल
21 जनवरी : जांच और वैध प्रपत्रों का प्रदर्शन
22 जनवरी : नाम वापसी और चुनाव चिह्न आवंटन
27 जनवरी : सुबह आठ से मतदान और 4 बजे बाद मतगणना
