{"_id":"696e94d6627634c9a10cf334","slug":"strike-news-muzaffarnagar-news-c-29-1-mng1001-163357-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: हनुमान चालीसा का पाठ किया और विवादित मकानों पर लटकाया ताला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: हनुमान चालीसा का पाठ किया और विवादित मकानों पर लटकाया ताला
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर के मोहल्ला गउशाला में हनुमान चालीसा पढ़ते हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता फोटो संवाद
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी गोशाला में मुस्लिम परिवार की ओर से दो मकान खरीद लिए जाने का स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों ने विरोध किया है। सोमवार को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मोहल्लावासियों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया और हनुमान चालीसा का पाठ किया। पुलिस ने दोनों विवादित मकानों पर ताला लगा दिया है। पुलिस ने मंगलवार को दोनों पक्षों को कोतवाली में बुलाया है, जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया।
गोशाला क्षेत्र में हाल ही मुस्लिम परिवार ने दो मकान खरीदे जाने की जानकारी से स्थानीय लोग नाराज हैं। उनका कहना है कि यह बस्ती मूल रूप से हिंदू बाहुल्य है और इस तरह की खरीदारी से क्षेत्र की सामाजिक संरचना प्रभावित हो सकती है।
विरोध स्वरूप, रविवार को भी स्थानीय लोगों ने दोपहर दो बजे से चार बजे तक धरना प्रदर्शन किया था। सोमवार को हिंदू संगठनों के पदाधिकारी नरेंद्र पंवार, संजय अरोड़ा, देश राज चौहान, लोकेश सैनी, शैंकी शर्मा और डॉ. योगेंद्र शर्मा कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मोहल्लावासियों के साथ मिलकर धरना शुरू कर दिया और नारेबाजी की।
हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पंवार ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों को मंगलवार को शहर कोतवाली बुलाया है। यदि मंगलवार को होने वाली वार्ता में कोई संतोषजनक समझौता होता है, तो मामला वहीं समाप्त हो जाएगा। अन्यथा, मोहल्लेवासी रोजाना दोपहर दो बजे से चार बजे तक अपना धरना जारी रखेंगे।
प्रभारी एसपी सिटी अतुल कुमार चौबे ने बताया कि दोनों पक्षों को मंगलवार को बुलाया गया है।
Trending Videos
गोशाला क्षेत्र में हाल ही मुस्लिम परिवार ने दो मकान खरीदे जाने की जानकारी से स्थानीय लोग नाराज हैं। उनका कहना है कि यह बस्ती मूल रूप से हिंदू बाहुल्य है और इस तरह की खरीदारी से क्षेत्र की सामाजिक संरचना प्रभावित हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विरोध स्वरूप, रविवार को भी स्थानीय लोगों ने दोपहर दो बजे से चार बजे तक धरना प्रदर्शन किया था। सोमवार को हिंदू संगठनों के पदाधिकारी नरेंद्र पंवार, संजय अरोड़ा, देश राज चौहान, लोकेश सैनी, शैंकी शर्मा और डॉ. योगेंद्र शर्मा कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मोहल्लावासियों के साथ मिलकर धरना शुरू कर दिया और नारेबाजी की।
हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पंवार ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों को मंगलवार को शहर कोतवाली बुलाया है। यदि मंगलवार को होने वाली वार्ता में कोई संतोषजनक समझौता होता है, तो मामला वहीं समाप्त हो जाएगा। अन्यथा, मोहल्लेवासी रोजाना दोपहर दो बजे से चार बजे तक अपना धरना जारी रखेंगे।
प्रभारी एसपी सिटी अतुल कुमार चौबे ने बताया कि दोनों पक्षों को मंगलवार को बुलाया गया है।
