{"_id":"695185d1fff5f90a1a05f62e","slug":"youth-jumps-into-mda-vice-presidents-house-attacks-security-guard-muzaffarnagar-news-c-29-1-smrt1037-161791-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: एमडीए उपाध्यक्ष के घर में कूदा युवक, सुरक्षा गार्ड पर हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: एमडीए उपाध्यक्ष के घर में कूदा युवक, सुरक्षा गार्ड पर हमला
संवाद न्यूज एजेंसी, मुजफ्फरनगर
Updated Mon, 29 Dec 2025 01:02 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। एमडीए (मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण) की उपाध्यक्ष कविता मीणा के सिंचाई विभाग काॅलोनी में िस्थत आवास में लूट के इरादे से एक युवक कूद गया। उसे वहां तैनात सुरक्षा गार्ड सिपाही मनोज ने देखकर रोकना चाहा तो आरोपी युवक ने उस पर पत्थर से जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। सुरक्षा गार्ड ने उसे चौकीदार की मदद से पकड़ लिया। आरोपी को सिविल लाइन पुलिस को सौंप दिया गया।
गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला सिपाही मनोज जिले की रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात है। वर्तमान में उसकी ड्यूटी एमडीए (विकास प्राधिकरण) की उपाध्यक्ष कविता मीणा के गनर के रूप में चल रही है। शनिवार रात में वह उनके आवास पर ड्यूटी कर रहा था। देर रात उसे आवास में किसी के कूदने की आवाज सुनाई दी।
वह आवाज वाले क्षेत्र में गया तो उसे वहां एक युवक दिखाई दिया। उसने युवक को अंदर आने से रोकना चाहा तो उसने आवास में पड़ा पत्थर उठा कर सिपाही के सिर में मारने का प्रयास किया। खुद को बचाते हुए सिपाही ने उसे पकड़ना चाहा तभी आवास पर तैनात चौकीदार निशांत भी वहां पहुंच गया। दोनों ने युवक को पकड़ लिया।
आरोपी युवक भदोही का रहने वाला घुमंतू आशीष मिश्रा है। आरोप है कि युवक ने सिपाही को चेतावनी देते हुए कहा कि उसकी किस्मत अच्छी है वरना उसकी बंदूक छीन कर लूटपाट कर भाग जाता। आरोपी को पुलिस को सौंप दिया गया। सिपाही ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया।
Trending Videos
गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला सिपाही मनोज जिले की रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात है। वर्तमान में उसकी ड्यूटी एमडीए (विकास प्राधिकरण) की उपाध्यक्ष कविता मीणा के गनर के रूप में चल रही है। शनिवार रात में वह उनके आवास पर ड्यूटी कर रहा था। देर रात उसे आवास में किसी के कूदने की आवाज सुनाई दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह आवाज वाले क्षेत्र में गया तो उसे वहां एक युवक दिखाई दिया। उसने युवक को अंदर आने से रोकना चाहा तो उसने आवास में पड़ा पत्थर उठा कर सिपाही के सिर में मारने का प्रयास किया। खुद को बचाते हुए सिपाही ने उसे पकड़ना चाहा तभी आवास पर तैनात चौकीदार निशांत भी वहां पहुंच गया। दोनों ने युवक को पकड़ लिया।
आरोपी युवक भदोही का रहने वाला घुमंतू आशीष मिश्रा है। आरोप है कि युवक ने सिपाही को चेतावनी देते हुए कहा कि उसकी किस्मत अच्छी है वरना उसकी बंदूक छीन कर लूटपाट कर भाग जाता। आरोपी को पुलिस को सौंप दिया गया। सिपाही ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया।
