सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pilibhit News ›   18 lakhs defrauded in the name of providing job in railways

Pilibhit News: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लाख की ठगी

संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत Updated Thu, 18 Sep 2025 01:35 AM IST
विज्ञापन
18 lakhs defrauded in the name of providing job in railways
विज्ञापन
अमरिया। थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने रेलवे में नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाकर पीड़ित से 18 लाख रुपये वसूल लिए और फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। बाद में रुपये वापस मांगने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
loader

थाना क्षेत्र के ग्राम भूड़ा निवासी राजकुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसके रिश्तेदार थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के अवध नगर निवासी नरेंद्र कुमार ने उसे कमलेश कुमार से मिलवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमलेश पीलीभीत स्थित विकास भवन के बाल विकास विभाग में कर्मचारी है और मूल रूप से बांदा का रहने वाला है। आरोपी कमलेश ने अपने साथी शिवशंकर मिश्रा के साथ मिलकर रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उसके शैक्षिक प्रमाण पत्र की छायाप्रति ले ली।
पीड़ित के अनुसार 29 अक्तूबर 2022 से चार अक्तूबर 2023 तक अलग-अलग खातों में कुल आठ लाख रुपये डलवाए गए। इसके बाद वर्ष 2023 में उसे फर्जी नियुक्ति पत्र थमाते हुए आरोपी गौतम प्रसाद निवासी कोलकाता के खाते में साढ़े तीन लाख रुपये और अन्य खातों में करीब 5.70 लाख रुपये समेत कुल 18 लाख रुपये डलवा लिए।
आरोपियों ने उसे नियुक्ति पत्र दिखाकर हावड़ा रेलवे स्टेशन तक बुला लिया, जहां कुछ लोग उसे भ्रमित करते रहे। बाद में मोबाइल नंबर बंद होने पर शंका होने पर राजकुमार ने रेलवे विभाग से जानकारी की, तो ठगी का खुलासा हुआ। पीड़ित ने जब पीलीभीत आकर आरोपियों से रुपये वापस मांगे, तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed