{"_id":"68cb145cbac7b09fbb047ad4","slug":"2393-deeds-were-wrongly-fed-due-to-departmental-negligence-pilibhit-news-c-121-1-lkh1003-144127-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: विभागीय लापरवाही से गलत फीड हुए 2393 बैनामे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: विभागीय लापरवाही से गलत फीड हुए 2393 बैनामे
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Thu, 18 Sep 2025 01:34 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
पीलीभीत। विभागीय अफसरों की लापरवाही के चलते दो हजार से अधिक बैनामों में गलत तरह से फीडिंग कर दी गई। शासन स्तर पर हुई समीक्षा के दौरान मामला पकड़ में आया है। जहां अब-तक विभागीय अफसर पूरे मामले से अनजान थे। वहीं अब वर्ष 2021 से अब-तक हुई बैनामे त्रुटियां सामने आने की बात कह रहे है।
कार्यालय उपनिबंधक कार्यालय में भूमि खरीदने-बेचने के नाम पर रजिस्ट्री कार्यालय में जमकर खेल किया जा रहा है। जहां लोगों को आयकर से बचाने के लिए स्टांप व अन्य दस्तावेजों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं, विभागीय दस्तावेजों के मुताबिक वर्ष 2021 से अब-तक 2393 बैनामों में त्रुटियां पाई गईं हैं। इसके बाद अफसरों की लापरवाही से इसे फीडिंग कर दिया गया। वहीं अफसर अब-तक इस पूरे मामले से अनजान रहे। शासन से हुई समीक्षा के दौरान हुए खुलासे में पूरे मामले की जानकारी हो सकी।
-- -- -- -- -- --
किस वर्ष में कितने बैनामों की गलत तरह से हुई फीडिंग
वर्ष गलत बैनामों की संख्या
2021-22 322
2022-23 704
2024-25 753
कुल गलत फीड बैनामों की संख्या- 2393
नोट: बैनामों के आंकड़े उपनिबंधक कार्यालय के अनुसार दिए गए हैं।
-- -- -- -- -
चार साल चलता रहा खेल, बेपरवाह बने रहे अफसर
-बैनामों की गलत फीडिंग का खेल वर्ष 2021 से शुरू हुआ। अफसरों ने इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया। साल दर साल आंकड़े बढ़ते चले गए। इसके बाद भी अफसर गोलमोल जवाब देते हुए पल्ला छाड़ रहे हैं।
-- -- -- -
40 कॉलमों में भरा जाता है बैनामे का विवरण
-विभागीय अफसरों के मुताबिक बैनामे कराने वाले का विवरण 40 कॉलमों में भरा जाता है। यह सब हिंदी में भरा जाता है। वहीं इनकम टैक्स के लिए सीए की ओर से की जाने वाली फीडिंग अंग्रेजी माध्यम से होती है। इनकम टैक्स में पैन कार्ड की जरूरत होती है। वहीं शासन स्तर से पकड़े गए खेल में भी स्पष्ट हुआ है कि पैन कार्ड संबंधी ज्यादा त्रुटियां हुई हैं। ऐसे में कहीं न कहीं टैक्स चोरी की ओर भी संबंधित अफसरों की ओर इशारा उठ रहा है।
-- -- --
वर्जन:
बैनामों की फीडिंग के दौरान कुछ कमियां सामने आईं हैं। हमारा विवरण हिंदी में रहता है, जबकि इनकम टैक्स के लिए सीए से कराए जाने वाला काम अंग्रेजी में होता है। ऐसे में कुछ त्रुटियां हुई हैं। इन्हें 25 सितंबर तक सही कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।- सतीश कुमार त्रिपाठी, सहायक उपनिबंधक।

कार्यालय उपनिबंधक कार्यालय में भूमि खरीदने-बेचने के नाम पर रजिस्ट्री कार्यालय में जमकर खेल किया जा रहा है। जहां लोगों को आयकर से बचाने के लिए स्टांप व अन्य दस्तावेजों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं, विभागीय दस्तावेजों के मुताबिक वर्ष 2021 से अब-तक 2393 बैनामों में त्रुटियां पाई गईं हैं। इसके बाद अफसरों की लापरवाही से इसे फीडिंग कर दिया गया। वहीं अफसर अब-तक इस पूरे मामले से अनजान रहे। शासन से हुई समीक्षा के दौरान हुए खुलासे में पूरे मामले की जानकारी हो सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
किस वर्ष में कितने बैनामों की गलत तरह से हुई फीडिंग
वर्ष गलत बैनामों की संख्या
2021-22 322
2022-23 704
2024-25 753
कुल गलत फीड बैनामों की संख्या- 2393
नोट: बैनामों के आंकड़े उपनिबंधक कार्यालय के अनुसार दिए गए हैं।
चार साल चलता रहा खेल, बेपरवाह बने रहे अफसर
-बैनामों की गलत फीडिंग का खेल वर्ष 2021 से शुरू हुआ। अफसरों ने इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया। साल दर साल आंकड़े बढ़ते चले गए। इसके बाद भी अफसर गोलमोल जवाब देते हुए पल्ला छाड़ रहे हैं।
40 कॉलमों में भरा जाता है बैनामे का विवरण
-विभागीय अफसरों के मुताबिक बैनामे कराने वाले का विवरण 40 कॉलमों में भरा जाता है। यह सब हिंदी में भरा जाता है। वहीं इनकम टैक्स के लिए सीए की ओर से की जाने वाली फीडिंग अंग्रेजी माध्यम से होती है। इनकम टैक्स में पैन कार्ड की जरूरत होती है। वहीं शासन स्तर से पकड़े गए खेल में भी स्पष्ट हुआ है कि पैन कार्ड संबंधी ज्यादा त्रुटियां हुई हैं। ऐसे में कहीं न कहीं टैक्स चोरी की ओर भी संबंधित अफसरों की ओर इशारा उठ रहा है।
वर्जन:
बैनामों की फीडिंग के दौरान कुछ कमियां सामने आईं हैं। हमारा विवरण हिंदी में रहता है, जबकि इनकम टैक्स के लिए सीए से कराए जाने वाला काम अंग्रेजी में होता है। ऐसे में कुछ त्रुटियां हुई हैं। इन्हें 25 सितंबर तक सही कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।- सतीश कुमार त्रिपाठी, सहायक उपनिबंधक।