सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pilibhit News ›   Vishwakarma, the god of crafts, worshipped in factories

Pilibhit News: कारखानोंं में पूजे गए शिल्प के देवता विश्वकर्मा

संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत Updated Thu, 18 Sep 2025 01:32 AM IST
विज्ञापन
Vishwakarma, the god of crafts, worshipped in factories
बजाज शुगर मिल बरखेड़ा हवन करते मिल कर्मी स्रोत: चीनी मिल
विज्ञापन
पीलीभीत। विश्वकर्मा की जयंती जिले के तमाम कल-कारखानों में उत्साह के साथ मनाई गई। बुधवार को एलएच शुगर फैक्ट्रीज लिमिटेड की पीलीभीत चीनी मिल एवं आसवानी इकाई में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई।
loader

फैक्ट्री की कार्यशाला में पंडित नरोत्तम भट्ट ने विश्वकर्मा की पूजा व हवन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से संपन्न कराया। पूजन में प्रतिष्ठान के उपाध्यक्ष (यांत्रिकी) आरसी मिश्रा मुख्य यजमान रहे। इस अवसर पर मिल के उपाध्यक्ष (उत्पादन) जीपी गोयल, केबी शर्मा, नवीन कुमार, आशीष गुप्ता, संजीव कुमार रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

बरखेड़ा। बजाज चीनी मिल एवं बजाज एनर्जी लिमिटेड में विश्वकर्मा का पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। वर्कशॉप में परंपरागत रूप से पूजा की गई। मंदिर के पुजारी विनय कुमार ने विश्वकर्मा सहित अन्य देवी- देवताओं का मंत्रों से आह्वान कर पूजन कराया। सभी मशीनों की चीनी मिल के जितेंद्र सिंह जादौन ने पूजा की।विद्युत उपकेंद्र कार्यालय में विश्वकर्मा पूजा बजे पुरोहित शिवम मिश्रा ने कराई।
बीसलपुर। सहकारी चीनी मिल के कारखाने में विश्वकर्मा जयंती कार्यक्रम मनाया गया। कारखाना की मशीनों की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। पूजन पंडित रजनीकांत त्रिपाठी और उत्कर्ष त्रिपाठी ने कराया। कार्यक्रम में प्रधान प्रबंधक डॉ. हरिकृष्ण गुप्ता, सीसीओ अवधेश कुमार, देश दीपक मिश्रा, सुनील शर्मा रहे। रेल पथ निरीक्षक कार्यालय में विश्वकर्मा पूजन पंडित अखिलेश मिश्रा ने कराया। रेल पथ निरीक्षक रामानंद सिंह, प्रेमपाल शर्मा ,राकेश कुमार, सर्वेश कुमार रहे। गांव नारायणपुर स्थित आदेश आईटीआई कॉलेज में विश्वकर्मा पूजन पंडित हर्ष मोहन मिश्रा ने विधि विधान से कराया।
पूरनपुर। विश्वकर्मा जयंती पर चीनी मिल, विद्युत उपकेंद्र सहित अन्य कारखानों में पूजन किया गया। विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर पूजा की गई। अध्यक्षता बाबा गिरजा दयाल कैलाशपुरी ने की और संचालन मनोज शर्मा ने किया। मझोला। विद्युत उपकेंद्र पर विश्वकर्मा पूजा संपन्न हुई। इस अवसर पर उपकेंद्र के प्रांगण में हवन-पूजन कर प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन किया गया। अवर अभियंता दीपेश प्रताप सिंह, एसडीओ. दीपक कुमार ने पूजा-अर्चना और हवन किया।

बजाज शुगर मिल बरखेड़ा हवन करते मिल कर्मी स्रोत: चीनी मिल

बजाज शुगर मिल बरखेड़ा हवन करते मिल कर्मी स्रोत: चीनी मिल

बजाज शुगर मिल बरखेड़ा हवन करते मिल कर्मी स्रोत: चीनी मिल

बजाज शुगर मिल बरखेड़ा हवन करते मिल कर्मी स्रोत: चीनी मिल

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed