सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pilibhit News ›   Crocodile enters house in a village and also seen on road in Bisalpur Pilibhit

Pilibhit News: बाढ़ के बाद अब मगरमच्छों की दहशत, गांव दौलापुर में घर में घुसा... बीसलपुर में सड़क पर दिखा

संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत Published by: मुकेश कुमार Updated Thu, 18 Sep 2025 05:07 PM IST
विज्ञापन
सार

पीलीभीत जनपद में बारिश और बाढ़ के बाद से अलग-अलग स्थानों पर मगरमच्छ देखे जा रहे हैं। सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंचकर रेस्क्यू भी कर रही है। 

Crocodile enters house in a village and also seen on road in Bisalpur Pilibhit
अलग-अलग जगहों पर देखे गए मगरमच्छ - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पीलीभीत जिले में बुधवार की रात करीब 12 बजे बरखेड़ा क्षेत्र के गांव दौलापुर निवासी संतराम के घर में मगरमच्छ घुस गया। पता चला तो हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना वन विभाग को दी गई। करीब चार घंटे देरी से पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास शुरू किया। एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे रेस्क्यू किया गया। 

loader


गांव दौलापुर निवासी लालाराम ने बताया कि वह बुधवार की रात करीब 12 बजे लघुशंका करने को उठे थे। वह बाहर निकले तो उन्होंने पड़ोसी संतराम के घर की दीवापर के पास मगरमच्छ को देखा। उन्होंने शोर मचा दिया। शोर सुनकर कई ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। मगरमच्छ की दहशत के चलते लोग पूरी रात सो नहीं सके। कई ग्रामीण मगरमच्छ की गतिविधि की निगरानी के लिए पहरा देते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


रात में ही प्रधान के प्रतिनिधि विवेक शर्मा ने सामाजिक वानिकी वन्यजीव प्रभाग को फोन पर दे दी। बृहस्पतिवार को प्रात: करीब पांच बजे सामाजिक वानिकी वन्यजीव प्रभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू करने के बाद देवहा नदी में सुरक्षित छोड़ दिया। तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें- UP News: रोहित गोदारा ने एनकाउंटर का बदला लेने की दी धमकी, लिखा- वक्त लग सकता है, माफी नहीं
 

बीसलपुर में सड़क पर दिखा मगरमच्छ 
बीसलपुर के शिशु विहार इंटर कॉलेज के पास स्थित नहर में पिछले दिनों बाढ़ का काफी पानी आ गया था। उसी पानी के साथ एक मगरमच्छ भी आ गया। मगरमच्छ अभी भी नहर में ही है। बुधवार को देर शाम यह मगरमच्छ नहर से निकलकर सड़क पर आ गया। सड़क पर मगरमच्छ देख लोगों में दहशत फैल गई। इस बाबत एसडीएम नागेंद्र पांडेय ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारियों को मगरमच्छ को पकड़कर नदी में छोड़ने के निर्देश दिए हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed