{"_id":"696ea07bcb790f166c0f24a7","slug":"a-girl-from-saudi-arabia-was-sent-obscene-photos-and-broke-her-marriage-by-calling-pilibhit-news-c-4-vns1074-809829-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: सऊदी अरब से युवती के फोटो अश्लील बनाकर भेजे...फोन कर तुड़वाई शादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: सऊदी अरब से युवती के फोटो अश्लील बनाकर भेजे...फोन कर तुड़वाई शादी
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Tue, 20 Jan 2026 02:52 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बरेली। सऊदी अरब में काम कर रहे एक शख्स ने शहर निवासी पड़ोसी युवती के फोटो एडिट कर उसकी होने वाली ससुराल में भेज दिए। इससे युवती की शादी टूट गई। युवती ने विरोध किया तो उसकी पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी गई।
बारादरी इलाके की निवासी युवती ने थाना प्रभारी धनंजय पांडेय को बताया कि उनका पड़ोसी कैफी जो वर्तमान समय में सऊदी अरब में काम करता है। युवती ने बताया कि कैफी शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है। युवती ने बताया कि उसकी शादी छह माह पहले बदायूं में तय हुई थी। कैफी ने अपने दो साथियों और पत्नी के साथ मिलकर होने वाले पति को उसके फोटो एडिट कर भेजकर उसके परिवार की बुराई की। इसके बाद उसकी शादी टूट गई। जब उसने कैफी की पत्नी और मां से शिकायत की तो उन्होंने गालियां देकर पीटकर जान से मारने की धमकी दी। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि युवती की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ब्यूरो
Trending Videos
बारादरी इलाके की निवासी युवती ने थाना प्रभारी धनंजय पांडेय को बताया कि उनका पड़ोसी कैफी जो वर्तमान समय में सऊदी अरब में काम करता है। युवती ने बताया कि कैफी शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है। युवती ने बताया कि उसकी शादी छह माह पहले बदायूं में तय हुई थी। कैफी ने अपने दो साथियों और पत्नी के साथ मिलकर होने वाले पति को उसके फोटो एडिट कर भेजकर उसके परिवार की बुराई की। इसके बाद उसकी शादी टूट गई। जब उसने कैफी की पत्नी और मां से शिकायत की तो उन्होंने गालियां देकर पीटकर जान से मारने की धमकी दी। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि युवती की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ब्यूरो
विज्ञापन
विज्ञापन
