{"_id":"63d021b4ee981d4bd4562985","slug":"agricultur-pilibhit-news-bly5111392137-2023-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: तराई में बारिश ने बढ़ाई ठंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: तराई में बारिश ने बढ़ाई ठंड
विज्ञापन

खेत में लगी सरसों की फसल। संवाद
- फोटो : PILIBHIT
पीलीभीत। जिले में पिछले 24 घंटों में एकाएक मौसम बदल गया। सोमवार रात से शुरू हुई बारिश मंगलवार को भी रुक-रुक कर होती रही। दिन भर बादल व तेज हवाएं चलीं। जिस कारण ठंड भी बढ़ गई। दोपहर में हल्की धूप निकली लेकिन कुछ ही देर में फिर बादल छा गए। शाम को भी तेज गरज के साथ बारिश हुई। ऐसे में बाजार भी जल्दी बंद हो गया।
मंगलवार को दिन भर बारिश होती रही, बादल छाए रहे। दोपहर करीब 12 बजे बादल छंटने से लगा कि मौसम साफ हो जाएगा लेकिन फिर बादल छा गए। इसी तरह दोपहर दो बजे भी मौसम कुछ साफ हुआ, लेकिन शाम होते-होते घनघोर घटाएं छा गईं। बिजली कड़कने लगी। शाम पांच से सात बजे के बीच जबरदस्त बारिश हुई। इससे ठंड बढ़ गई। चूंकि मौसम विभाग ने पहले ही बारिश की चेेतावनी दी थी इसलिए लोग अलर्ट रहे। बच्चों को बरसाती पहनाकर स्कूल भेजा गया।
इधर लगातार बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को अधिकतम तापमान 24.4 था जो मंगलवार को 19.5 रह गया।
--
सड़कों पर कीचड़ से परेशानी
सोमवार रात से ही पानी पड़ने के कारण शहर की सड़कों का हाल बेहाल हो गया। जगह-जगह कीचड़ हो गई, इससे राहगीर परेशान रहे। कई जगह तो पानी भर गया। अशोक कॉलोनी गेट के सामने सड़क पर पानी भरा होने से लोगों को पानी में होकर निकलना पड़ा। शहर में कई जगह ऐसा ही हाल रहा।
--
अधिकतम न्यूनतम
सोमवार का तापमान 24.4 9.6
मंगलवार का तापमान 19.5 8.4
(डिग्री सेल्सियस में)
--------------------
बारिश गेहूं के लिए बनी संजीवनी, सरसों को नुकसान
पीलीभीत। सोमवार रात से शुरू हुई बारिश ने एकाएक मौसम बदल दिया। सोमवार को जहां पूरे दिन धूप निकली वहीं मंगलवार को सूरज के दर्शन तक नहीं हुए। सोमवार रात से ही बारिश शुरू हो गई। बारिश से जहां गेहूं की फसल को फायदा पहुंची है वहीं हल्की हवा से सरसों में लगे फूल भी झड़ गए। इससे सरसों की फसल के नुकसान की आशंका बढ़ गई है। बुधवार को भी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
सोमवार की रात से ही बारिश शुरू हो गई जो मंगलवार को पूरे दिन रुक- रुक कर होती रही। बारिश से जनजीवन तो अस्त-व्यस्त रहा, ऐसे में बारिश खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को फायदा हुआ, जबकि हवा और बारिश से फूल गिरने से सरसों को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्याम नरायन लाल ने बताया कि बारिश से गेहूं के अलावा मटर, मसूर, साग सब्जी को लाभ हुआ है। इसके साथ ही आम के पेड़ों को फायदा पहुंचा है। आम के पेड़ पर लगे जाले और धूल की सफाई होने से अब दवा का छिड़काव कम करना पड़ेगा। इसके अलावा सरसों में लगे माहू का कीट भी गिर गया है, हालांकि बारिश से फूल भी गिरा है, जिससे सरसों को नुकसान होगा।
00
चार से पांच एमएम हुई बारिश
मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएस ढाका ने बताया कि सोमवार की रात से मंगलवार तक करीब चार से पांच एमएम बारिश हुई है। अगले दो दिन भी बारिश की संभावना है। 28 और 29 जनवरी को ओलावृष्टि भी हो सकती है। चार दिनों में बारिश 45 से 50 एमएम हो जाएगी।
00
किसानों ने रखी अपनी बात
जो किसान गेहूं की फसल में पानी लगा चुका है उनके लिए यह बारिश नुकसानदेह है, क्योंकि खेत में पानी भर जाने से फसल खराब हो सकती है।
- वैभव सक्सेना, बिलसंडा
00
30 एकड़ खेत में गन्ने का बीज तैयार कराया है। बारिश से नुकसान हुआ है। इसके साथ ही सरसों को भी थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है।
- सचिन शर्मा, करेली
विज्ञापन

Trending Videos
मंगलवार को दिन भर बारिश होती रही, बादल छाए रहे। दोपहर करीब 12 बजे बादल छंटने से लगा कि मौसम साफ हो जाएगा लेकिन फिर बादल छा गए। इसी तरह दोपहर दो बजे भी मौसम कुछ साफ हुआ, लेकिन शाम होते-होते घनघोर घटाएं छा गईं। बिजली कड़कने लगी। शाम पांच से सात बजे के बीच जबरदस्त बारिश हुई। इससे ठंड बढ़ गई। चूंकि मौसम विभाग ने पहले ही बारिश की चेेतावनी दी थी इसलिए लोग अलर्ट रहे। बच्चों को बरसाती पहनाकर स्कूल भेजा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर लगातार बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को अधिकतम तापमान 24.4 था जो मंगलवार को 19.5 रह गया।
--
सड़कों पर कीचड़ से परेशानी
सोमवार रात से ही पानी पड़ने के कारण शहर की सड़कों का हाल बेहाल हो गया। जगह-जगह कीचड़ हो गई, इससे राहगीर परेशान रहे। कई जगह तो पानी भर गया। अशोक कॉलोनी गेट के सामने सड़क पर पानी भरा होने से लोगों को पानी में होकर निकलना पड़ा। शहर में कई जगह ऐसा ही हाल रहा।
--
अधिकतम न्यूनतम
सोमवार का तापमान 24.4 9.6
मंगलवार का तापमान 19.5 8.4
(डिग्री सेल्सियस में)
--------------------
बारिश गेहूं के लिए बनी संजीवनी, सरसों को नुकसान
पीलीभीत। सोमवार रात से शुरू हुई बारिश ने एकाएक मौसम बदल दिया। सोमवार को जहां पूरे दिन धूप निकली वहीं मंगलवार को सूरज के दर्शन तक नहीं हुए। सोमवार रात से ही बारिश शुरू हो गई। बारिश से जहां गेहूं की फसल को फायदा पहुंची है वहीं हल्की हवा से सरसों में लगे फूल भी झड़ गए। इससे सरसों की फसल के नुकसान की आशंका बढ़ गई है। बुधवार को भी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
सोमवार की रात से ही बारिश शुरू हो गई जो मंगलवार को पूरे दिन रुक- रुक कर होती रही। बारिश से जनजीवन तो अस्त-व्यस्त रहा, ऐसे में बारिश खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को फायदा हुआ, जबकि हवा और बारिश से फूल गिरने से सरसों को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्याम नरायन लाल ने बताया कि बारिश से गेहूं के अलावा मटर, मसूर, साग सब्जी को लाभ हुआ है। इसके साथ ही आम के पेड़ों को फायदा पहुंचा है। आम के पेड़ पर लगे जाले और धूल की सफाई होने से अब दवा का छिड़काव कम करना पड़ेगा। इसके अलावा सरसों में लगे माहू का कीट भी गिर गया है, हालांकि बारिश से फूल भी गिरा है, जिससे सरसों को नुकसान होगा।
00
चार से पांच एमएम हुई बारिश
मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएस ढाका ने बताया कि सोमवार की रात से मंगलवार तक करीब चार से पांच एमएम बारिश हुई है। अगले दो दिन भी बारिश की संभावना है। 28 और 29 जनवरी को ओलावृष्टि भी हो सकती है। चार दिनों में बारिश 45 से 50 एमएम हो जाएगी।
00
किसानों ने रखी अपनी बात
जो किसान गेहूं की फसल में पानी लगा चुका है उनके लिए यह बारिश नुकसानदेह है, क्योंकि खेत में पानी भर जाने से फसल खराब हो सकती है।
- वैभव सक्सेना, बिलसंडा
00
30 एकड़ खेत में गन्ने का बीज तैयार कराया है। बारिश से नुकसान हुआ है। इसके साथ ही सरसों को भी थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है।
- सचिन शर्मा, करेली
अशोक कॉलोनी स्थित टनकपुर रोड पर हुआ जलभराव। संवाद- फोटो : PILIBHIT