{"_id":"69556c05e143a1bbed014d6b","slug":"business-news-in-district-pilibhit-news-c-121-1-pbt1010-150930-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: खूब बिके गुलाब, गुलजार रहा कपड़ा और सराफा बाजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: खूब बिके गुलाब, गुलजार रहा कपड़ा और सराफा बाजार
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Thu, 01 Jan 2026 12:01 AM IST
विज्ञापन
बाजार में एक दुकान पर रखे गुलाब के फूल। संवाद
विज्ञापन
पीलीभीत। नए साल के स्वागत में बाजार में खरीदारों की भीड़ जुटी। गुलाब के फूलों की जमकर बिक्री हुई। बुके और सजावट के लिए गेंदा के फूलों की खरीदारी हुई। लोगों ने गर्म कपड़े, आकर्षक उपहार और ज्वैलरी शॉप पर सोने-चांदी के आभूषण खरीदे। इससे शहर के कारोबार में उछाल देखने को मिला।
वर्ष 2025 के अंतिम दिन बुधवार को बाजार में खूब रौनक रही। सबसे ज्यादा खरीदार फूलों की दुकानों पर दिखे। लोगों ने पूजा-अर्चना, घरों और रेस्टोरेंट में सजावट के लिए फूलों की खरीदारी की। गुलाब के फूल की मांग अधिक रही। गुलाब का एक फूल 30 रुपये में बिका। 20 फूलों का गुलदस्ता चार सौ रुपये में बिका। ऑर्किड, मिक्स बुके की मांग भी अधिक रही। ठंड को देखते हुए गर्म जैकेट, स्वेटर, शॉल और ऊनी टी-शर्ट आदि की खरीद भी की गई। लोगों ने साल के अंतिम दिन जमकर कपड़ों की खरीदारी की। उपहार की दुकानों पर भी भीड़ रही।
केक, चॉकलेट, शोपीस, परफ्यूम व भगवान की मूर्ति की खरीदारी हुई। बच्चों और युवाओं में खास तौर पर ट्रेंडी गिफ्ट आइटम की मांग रही। इसके साथ ही सराफा दुकानों पर लोग सोने-चांदी के आभूषण और सिक्के खरीदते नजर आए। व्यापारियों ने बताया कि इस बार नए साल पर अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।
बाजार में उपहारों का मूल्य
गुलाब का फूल - 30(एक पीस)
गेंदा - 40 रुपये (एक माला)
फूलों का बुके - 300-1500
भगवान की मूर्तियां - 300-2000
Trending Videos
वर्ष 2025 के अंतिम दिन बुधवार को बाजार में खूब रौनक रही। सबसे ज्यादा खरीदार फूलों की दुकानों पर दिखे। लोगों ने पूजा-अर्चना, घरों और रेस्टोरेंट में सजावट के लिए फूलों की खरीदारी की। गुलाब के फूल की मांग अधिक रही। गुलाब का एक फूल 30 रुपये में बिका। 20 फूलों का गुलदस्ता चार सौ रुपये में बिका। ऑर्किड, मिक्स बुके की मांग भी अधिक रही। ठंड को देखते हुए गर्म जैकेट, स्वेटर, शॉल और ऊनी टी-शर्ट आदि की खरीद भी की गई। लोगों ने साल के अंतिम दिन जमकर कपड़ों की खरीदारी की। उपहार की दुकानों पर भी भीड़ रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
केक, चॉकलेट, शोपीस, परफ्यूम व भगवान की मूर्ति की खरीदारी हुई। बच्चों और युवाओं में खास तौर पर ट्रेंडी गिफ्ट आइटम की मांग रही। इसके साथ ही सराफा दुकानों पर लोग सोने-चांदी के आभूषण और सिक्के खरीदते नजर आए। व्यापारियों ने बताया कि इस बार नए साल पर अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।
बाजार में उपहारों का मूल्य
गुलाब का फूल - 30(एक पीस)
गेंदा - 40 रुपये (एक माला)
फूलों का बुके - 300-1500
भगवान की मूर्तियां - 300-2000
