{"_id":"69556d0d2ae8e8d6800aa174","slug":"crime-news-in-district-pilibhit-news-c-121-1-pbt1011-150934-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: किशोरी को फुसलाकर ले जाने में आठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: किशोरी को फुसलाकर ले जाने में आठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Thu, 01 Jan 2026 12:05 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पूरनपुर। आठ दिन से लापता किशोरी के न मिलने पर हजारा पुलिस ने उसकी मां की ओर से आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आरोप है कि पुत्री के बारे में जानकारी के लिए पहुंचने पर उससे और उसके पति के साथ गालीगलौज की।
हजारा थाना क्षेत्र निवासी किशोरी की मां ने दर्ज कराई प्राथमिकी में कहा है कि उसकी पुत्री आठ दिन से लापता है। उसे जानकारी हुई कि पुत्री को जसपाल सिंह, करनैल सिंह आदि फुसलाकर ले गए। इसके लिए उसकी पुत्री को करनैल सिंह के घर बुलाया। बाद में आरोपियों ने पुत्री को कहीं रिश्तेदारी में छिपा दिया। पति के साथ करनैल के घर पुत्री की जानकारी के लिए जाने पर उसे और पति को गालियां दी गईं। प्राथमिकी में जसपाल सिंह, करनैल सिंह, सुरजीत सिंह, बलजिंदर सिंह, प्रेम कौर, बलजीत सिंह, कश्मीर सिंह, गुरनाम सिंह को नामजद किया है। संवाद
Trending Videos
हजारा थाना क्षेत्र निवासी किशोरी की मां ने दर्ज कराई प्राथमिकी में कहा है कि उसकी पुत्री आठ दिन से लापता है। उसे जानकारी हुई कि पुत्री को जसपाल सिंह, करनैल सिंह आदि फुसलाकर ले गए। इसके लिए उसकी पुत्री को करनैल सिंह के घर बुलाया। बाद में आरोपियों ने पुत्री को कहीं रिश्तेदारी में छिपा दिया। पति के साथ करनैल के घर पुत्री की जानकारी के लिए जाने पर उसे और पति को गालियां दी गईं। प्राथमिकी में जसपाल सिंह, करनैल सिंह, सुरजीत सिंह, बलजिंदर सिंह, प्रेम कौर, बलजीत सिंह, कश्मीर सिंह, गुरनाम सिंह को नामजद किया है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
