पुलिस से पंगा: सिपाही को जमीन पर गिराकर पीटा, अगले दिन हाथ जोड़कर लंगड़ाते हुए थाने से निकले आरोपी; Video
पूरनपुर में रात्रि गश्त के दौरान किसी बात को लेकर दो सिपाही मोहल्ला ढका में पहुंचे थे। वहां एक दुकान खुली मिली। दुकान बंद करने की बात को लेकर करीब छह लोगों से कहासुनी शुरू हो गई। कुछ ही देर में लोगों ने एक सिपाही के साथ हाथापाई शुरू कर दी। सिपाही को जमीन पर गिराकर पीटा गया।

विस्तार
पीलीभीत में रात्रि गश्त के दौरान चार जुलाई को पूरनपुर देहात के मोहल्ला ढका पहुंचे हेड कांस्टेबल महावीर सिंह ने जमघट लगाने पर टोका तो कुछ लोगों ने लात-घूंसों से पीट दिया। मोबाइल फोन छीनने के साथ ही वर्दी फाड़ दी। रविवार को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तब आरोपी थाने में हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए नजर आए। आरोपी कहते हैं कि अब दोबारा कभी ऐसी गुस्ताखी नहीं करेंगे। माफ कर दीजिए जाए साहब।

कोतवाली में तैनात महावीर सिंह घटना के वक्त अपने एक अन्य हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार के साथ थे। ढका में केनरा बैंक की शाखा के समीप काफी संख्या में लोगों को खड़ा देखकर पुलिसकर्मियों ने उन्हें घरों में जाने के लिए कहा। इस पर पहले कुछ देर विवाद हुआ और फिर लोगों ने महावीर सिंह की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान सड़क पर गिरे महावीर को दबोचकर लात-घूंसे मारे। वर्दी फटने के साथ ही उनकी नेमप्लेट और सीटी भी गिर गई। वीडियो में नजर आ रहा है कि साथी पुलिसकर्मी ने बचाने का कोई प्रयास नहीं किया।
यह भी पढ़ें- Bareilly News: 23 फुट ऊंचे ताजिये को बताया 12 से कम, हुआ ऐसा हादसा... मचा हड़कंप, दरोगा निलंबित; देखें वीडियो
बाद में महावीर सिंह की ओर से सलामत शाह, उसके पुत्र सोनू, तसब्बर और सिकंदर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रविवार को सलामत, सोनू और मोहल्ला के ही नदीम को गिरफ्तार कर शांतिभंग की आशंका में चालान किया। कलीनगर एसडीएम कोर्ट में पेश किए गए तीनों आरोपियों को एक-एक लाख से मुचलका पाबंद कर जमानत दे दी गई। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
शुक्रवार रात की घटना
हेड कांस्टेबल से गाली-गलौज कर जमीन पर गिराकर पिटाई करने की घटना शुक्रवार रात करीब एक बजे की बताई जा रही है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने रात में ही दबिश देकर मुख्य आरोपी सलामत सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया था। घटना की रात को ही रिपोर्ट दर्ज न कर शनिवार को दिन में हेड कांस्टेबल की ओर से पिता-पुत्र सहित चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस घटना को हल्के में ही लेती रही। यही वजह रही कि नगर चौकी इंचार्ज ने भी घटना की सही रिपोर्ट पुलिस अफसरों को समय पर नहीं दी।
रविवार को किसी ने सोशल मीडिया पर पुलिस की पिटाई की वीडियो वायरल किया। वायरल वीडियो में चार लोग हेड कांस्टेबल को जमीन पर गिराकर पिटाई करते हुए दिख रहे हैं। मारपीट में जमीन पर गिरे हेड कांस्टेबल की महिला भी चप्पलों से पिटाई कर रही थी। जबकि सलामत और काले कपड़े पहने युवक सहित दो युवक हेड कांस्टेबल की पिटाई कर रहे थे। खास बात यह रही कि हेड कांस्टेबल का साथी पास में खड़ा घटना को देख रहा था। वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी। घटना की वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार को पुलिस हरकत में आ गई।
छीना गया मोबाइल दे गया दलाल
पुलिस ने शुक्रवार रात को तीनों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर चालान तो कर दिया। मगर पुलिस हेड कांस्टेबल का मोबाइल भी तब आरोपियों से बरामद नहीं कर पाई। चर्चा है कि घटना के बाद शुरू से कुछ दलाल घटना को दबाने को पुलिस की परिक्रमा करने लगे। इसमें से एक दलाल ने हेड कांस्टेबल का छीना गया मोबाइल भी पुलिस को सौंप दिया।
सलामत की पत्नी महमूदन ने कोतवाल को भेजे शिकायतीपत्र में पुलिसकर्मियों पर अभद्रता करने, घर में घुसकर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया। पत्र में कहा कि शुक्रवार रात एक बजे मुहर्रम के लिए खिचड़ा बन रहा था। साथी पुलिस कर्मी के साथ पहुंचे हेड कांस्टेबल महावीर ने भगौना पलट दिया। जलती हुई लकड़ी खिचड़े में डाल दी। विरोध पर उसके पुत्रों, पति की पिटाई की। नशे के चलते अपने आप नाली में गिर गया। घर में घुसकर तोड़फोड़ और अभद्रता की गई।
सीओ पूरनपुर प्रतीक दहिया ने कहा कि हेड कांस्टेबल की पिटाई में सलामत शाह उसके पुत्र और एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया गया है। घटना का वीडियो प्रकाश में आया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। अगर घटना को छिपाना और लापरवाही पाई गई तो जांच के बाद कार्रवाई होगी।