{"_id":"69629a0b17b5c3b1b20d7be2","slug":"crime-news-in-district-pilibhit-news-c-121-1-pbt1009-151583-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: लापता दो छात्र और छात्रा की तलाश में ग्वालियर पहुंची सुनगढ़ी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: लापता दो छात्र और छात्रा की तलाश में ग्वालियर पहुंची सुनगढ़ी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:57 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र से लापता हुए दो नाबालिग छात्रों और एक छात्रा की तलाश तेज हो गई है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में उनकी बाइक मिलने के बाद सुनगढ़ी पुलिस की एक विशेष टीम वहां भेजी है। टीम स्थानीय पुलिस के सहयोग से सीसीटीवी फुटेज खंगालकर तीनों की अगली लोकेशन का पता लगाने का प्रयास करेगी।
थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हाईस्कूल के दो छात्र और कक्षा नौ में पढ़ने वाली एक छात्रा 29 दिसंबर को घर से जाने के बाद से लापता हो गए थे। लापता छात्र में से एक घर से अपनी बाइक और दूसरा पौने दो लाख रुपये ले गया था। जांच में तीनों के एक साथ जाने की बात सामने आई थी। इसके बाद से पुलिस की टीमें तीनों की तलाश में जुटी हैं। इधर पांच दिन पूर्व मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे उनकी बाइक मिलने से पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है। इसके बाद सुनगढ़ी पुलिस की एक टीम ग्वालियर के लिए रवाना हो गई है।
पुलिस टीम ग्वालियर पुलिस के सहयोग से उन सभी मार्गों और स्थानों पर लगे सीसी कैमरों की फुटेज चेक करेगी, जहां से तीनों के गुजरने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस का मानना है कि कैमरों की फुटेज से तीनों की आगे की गतिविधियों और संभावित ठिकानों का पता चल सकता है। तीन के अनुसार तीनों के मोबाइल फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहे हैं, इससे उनकी लोकेशन ट्रेस करने में दिक्कत आ रही है। इंस्पेक्टर नरेश त्यागी ने बताया कि ग्वालियर में बाइक मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एक पुलिस टीम वहां भेजी गई है। सीसी कैमरों की जांच के जरिए सुराग जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही तीनों का पता लगा लिया जाएगा।
Trending Videos
थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हाईस्कूल के दो छात्र और कक्षा नौ में पढ़ने वाली एक छात्रा 29 दिसंबर को घर से जाने के बाद से लापता हो गए थे। लापता छात्र में से एक घर से अपनी बाइक और दूसरा पौने दो लाख रुपये ले गया था। जांच में तीनों के एक साथ जाने की बात सामने आई थी। इसके बाद से पुलिस की टीमें तीनों की तलाश में जुटी हैं। इधर पांच दिन पूर्व मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे उनकी बाइक मिलने से पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है। इसके बाद सुनगढ़ी पुलिस की एक टीम ग्वालियर के लिए रवाना हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस टीम ग्वालियर पुलिस के सहयोग से उन सभी मार्गों और स्थानों पर लगे सीसी कैमरों की फुटेज चेक करेगी, जहां से तीनों के गुजरने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस का मानना है कि कैमरों की फुटेज से तीनों की आगे की गतिविधियों और संभावित ठिकानों का पता चल सकता है। तीन के अनुसार तीनों के मोबाइल फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहे हैं, इससे उनकी लोकेशन ट्रेस करने में दिक्कत आ रही है। इंस्पेक्टर नरेश त्यागी ने बताया कि ग्वालियर में बाइक मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एक पुलिस टीम वहां भेजी गई है। सीसी कैमरों की जांच के जरिए सुराग जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही तीनों का पता लगा लिया जाएगा।