{"_id":"69637b2cee4d03bae909afa2","slug":"three-youths-attacked-the-district-president-of-karni-sena-in-pilibhit-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: करणी सेना के जिलाध्यक्ष पर हमला, तीन युवकों ने गन्ने के खेत में खींचकर पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: करणी सेना के जिलाध्यक्ष पर हमला, तीन युवकों ने गन्ने के खेत में खींचकर पीटा
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Published by: मुकेश कुमार
Updated Sun, 11 Jan 2026 03:58 PM IST
विज्ञापन
सार
पीलीभीत में करणी सेना के जिलाध्यक्ष पर हमले का मामला सामने आया है। जिलाध्यक्ष ने तीन युवकों पर हमला करने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
करणी सेना के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौड़
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पीलीभीत जिले में करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने तीन युवकों पर रास्ते में घेरकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। घटना में घायल जिलाध्यक्ष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। पीड़ित ने थाना सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Trending Videos
थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के नौगवां पकड़िया निवासी करणी सेना के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि वह शनिवार शाम किसी काम से बरेली मार्ग की ओर गए थे। इसी दौरान देवहा पुल के समीप तीन युवकों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया। आरोप है कि तीनों युवकों ने पहले गाली-गलौज की और फिर मारपीट शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
गन्ने के खेत में खींचकर पीटा
इसके बाद आरोपी उन्हें जबरन गन्ने के खेत में खींच लिया, जहां बेरहमी से पीटा गया। मारपीट के दौरान रविंद्र सिंह राठौड़ बेहोश होकर गिर पड़े। आरोप है कि उन्हें मरा हुआ समझकर तीनों युवक मौके से फरार हो गए। कुछ देर बाद होश में आने पर उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी।
जानकारी मिलते ही सुनगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। इंस्पेक्टर नरेश त्यागी ने बताया कि रविंद्र सिंह राठौड़ पर पूर्व में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्हीं पर हमले का आरोप है। मामले की जांच की जा रही है।