{"_id":"6963e635cad7d792d70c6877","slug":"people-face-the-problems-pilibhit-news-c-121-1-lkh1003-151653-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: घरेलू गैस सिलिंडर से धधक रहे दुकानदारों की कमाई के चूल्हे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: घरेलू गैस सिलिंडर से धधक रहे दुकानदारों की कमाई के चूल्हे
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Sun, 11 Jan 2026 11:34 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीलीभीत। शहर में अधिकतर पटरी दुकानदार, छोटे होटलों और अन्य खाद्य पदार्थ के प्रतिष्ठानाें की कमाई के चूल्हे घरेलू रसोई गैस सिलिंडरों से धधक रहे हैं। इन दुकानों पर व्यावसायिक गैस सिलिंडर नजर नहीं आता। कुछ दुकानों पर उज्ज्वला लिखे सिलिंडर भी नजर आते हैं। नियमों की अनदेखी कर घरेलू गैस के उपयोग से हो रही कमाई से आपूर्ति विभाग अनजान है। विभाग की जांच और कार्रवाई सिर्फ कागजों पर ही दौड़ रही है।
जिले में घरेलू रसोई गैस के पांच लाख से अधिक उपभोक्ता हैं। करीब 2.90 लाख पात्रों को उज्ज्वला योजना के सिलिंडर मिले हैं। कॉमर्शियल उपभोक्ताओं का रिकॉर्ड एजेंसीवार रहता है। नियम है कि घरेलू गैस सिलिंडर का व्यावसायिक उपयोग न किया जाए। जिले में पटरी दुकानदार, होटल और अन्य प्रतिष्ठानों पर इनका उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। शहर में भी अधिकतर होटलों पर घरेलू गैस सिलिंडर नजर आते हैं। शनिवार को शहर के प्रमुख स्थानाें पर की गई पड़ताल में दुकानदार रसोई गैस सिलिंडर से कमाई करते नजर आए।
बोरे के अंदर रखते सिलिंडर, पाइप निकालकर जला रहे चूल्हा
दुकान पर रसोई गैस सिलिंडर नजर न आए, इसके लिए कई दुकानदार गैस सिलिंडर को बोरे के अंदर रखते हैं। पाइप निकालकर चूल्हे में लगाकर पूरे दिन खाद्य पदार्थ तले जाते हैं। आग की घटनाओं से बचाव के इंतजाम भी यहां नजर नहीं आते हैं। हालांकि कुछ दुकानदार खुले में ही सिलिंडर का उपयोग करते दिखते हैं।
नौगवां चौराहे के पास घरेलू सिलिंडर इस्तेमाल करता दिखा दुकानदार
शहर का नौगवां चौराहा सबसे व्यस्त चौराहा है। इस चौराहे पर पुलिस चौकी के साथ ही ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद रहती है। चौराहे पर एटीएम के पास एक पटरी दुकानदार घरेलू सिलिंडर पर खाद्य पदार्थ बनाता दिखा। दुकान पर दो सिलिंडर रखे थे। इसमें एक को बोरे से ढका गया था, जबकि एक खुले में रखा गया था। ओवरब्रिज के नीचे एक बाइक एजेंसी के सामने चाट के ठेले लगे हुए हैं। इसमें अधिकतर ठेला चालक घरेलू गैस सिलिंडर का प्रयोग करते हैं। एक ठेला चालक ने उसे प्लास्टिक के बोरे से ढका हुआ था। हादसे में यह बोरा और भी खतरनाक साबित हो सकता है।
होटल में घरेलू गैस सिलिंडर का उपयोग
शहर में डिग्री कॉलेज चौराहे के समीप एक दुकान के पास संचालित छोटे होटल पर भी व्यावसायिक की जगह घरेलू गैस सिलिंडर का उपयोग होता दिखा। यहां दो सिलिंडर रखे दिखे। इसमें एक को बोरे से ढक रखा था। जबकि दूसरे को खुले में रखा गया था।
अंडरपास के पास भी हो रहा सिलिंडर का प्रयोग
शहर में असम चौराहे से नौगवां चौराहे के लिए आने पर जैसे अंडरपास क्राॅस करेंगे। यहां पर चाट आदि के ठेले लगे दिखेंगे। यहां के अधिकतर दुकानदार घरेलू गैस सिलिंडर के उपयोग करते दिखे। दुकानों पर घरेलू गैस के उपयोग से आपूर्ति विभाग बेखबर है।
पटरी दुकान, होटल और अन्य प्रतिष्ठानों पर घरेलू गैस सिलिंडर के उपयोग को लेकर नियमित जांच की जाती है। नियमों की अनदेखी मिलने पर कार्रवाई भी की जाती है। जल्द ही अभियान चलाकर जांच और कार्रवाई की जाएगी।- विकास कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी
Trending Videos
जिले में घरेलू रसोई गैस के पांच लाख से अधिक उपभोक्ता हैं। करीब 2.90 लाख पात्रों को उज्ज्वला योजना के सिलिंडर मिले हैं। कॉमर्शियल उपभोक्ताओं का रिकॉर्ड एजेंसीवार रहता है। नियम है कि घरेलू गैस सिलिंडर का व्यावसायिक उपयोग न किया जाए। जिले में पटरी दुकानदार, होटल और अन्य प्रतिष्ठानों पर इनका उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। शहर में भी अधिकतर होटलों पर घरेलू गैस सिलिंडर नजर आते हैं। शनिवार को शहर के प्रमुख स्थानाें पर की गई पड़ताल में दुकानदार रसोई गैस सिलिंडर से कमाई करते नजर आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बोरे के अंदर रखते सिलिंडर, पाइप निकालकर जला रहे चूल्हा
दुकान पर रसोई गैस सिलिंडर नजर न आए, इसके लिए कई दुकानदार गैस सिलिंडर को बोरे के अंदर रखते हैं। पाइप निकालकर चूल्हे में लगाकर पूरे दिन खाद्य पदार्थ तले जाते हैं। आग की घटनाओं से बचाव के इंतजाम भी यहां नजर नहीं आते हैं। हालांकि कुछ दुकानदार खुले में ही सिलिंडर का उपयोग करते दिखते हैं।
नौगवां चौराहे के पास घरेलू सिलिंडर इस्तेमाल करता दिखा दुकानदार
शहर का नौगवां चौराहा सबसे व्यस्त चौराहा है। इस चौराहे पर पुलिस चौकी के साथ ही ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद रहती है। चौराहे पर एटीएम के पास एक पटरी दुकानदार घरेलू सिलिंडर पर खाद्य पदार्थ बनाता दिखा। दुकान पर दो सिलिंडर रखे थे। इसमें एक को बोरे से ढका गया था, जबकि एक खुले में रखा गया था। ओवरब्रिज के नीचे एक बाइक एजेंसी के सामने चाट के ठेले लगे हुए हैं। इसमें अधिकतर ठेला चालक घरेलू गैस सिलिंडर का प्रयोग करते हैं। एक ठेला चालक ने उसे प्लास्टिक के बोरे से ढका हुआ था। हादसे में यह बोरा और भी खतरनाक साबित हो सकता है।
होटल में घरेलू गैस सिलिंडर का उपयोग
शहर में डिग्री कॉलेज चौराहे के समीप एक दुकान के पास संचालित छोटे होटल पर भी व्यावसायिक की जगह घरेलू गैस सिलिंडर का उपयोग होता दिखा। यहां दो सिलिंडर रखे दिखे। इसमें एक को बोरे से ढक रखा था। जबकि दूसरे को खुले में रखा गया था।
अंडरपास के पास भी हो रहा सिलिंडर का प्रयोग
शहर में असम चौराहे से नौगवां चौराहे के लिए आने पर जैसे अंडरपास क्राॅस करेंगे। यहां पर चाट आदि के ठेले लगे दिखेंगे। यहां के अधिकतर दुकानदार घरेलू गैस सिलिंडर के उपयोग करते दिखे। दुकानों पर घरेलू गैस के उपयोग से आपूर्ति विभाग बेखबर है।
पटरी दुकान, होटल और अन्य प्रतिष्ठानों पर घरेलू गैस सिलिंडर के उपयोग को लेकर नियमित जांच की जाती है। नियमों की अनदेखी मिलने पर कार्रवाई भी की जाती है। जल्द ही अभियान चलाकर जांच और कार्रवाई की जाएगी।- विकास कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी