{"_id":"6963e57b5b407e82fd0a132d","slug":"crime-news-in-district-pilibhit-news-c-121-1-pbt1011-151658-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: लूट की प्राथमिकी न्यायालय के आदेश पर दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: लूट की प्राथमिकी न्यायालय के आदेश पर दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Sun, 11 Jan 2026 11:31 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरिया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने किसान को बंधक बनाकर ट्रैक्टर और नकदी लूटने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।
लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी अंतर्गत ग्राम पोहकरनपुर निवासी अमनपाल की ओर से दर्ज प्राथमिकी में बताया कि उसने मई 2025 में फाइनेंस पर एक नया महिंद्रा 585 ट्रैक्टर खरीदा था। बीते 28 अक्तूबर को वह अपने ट्रैक्टर से रुद्रपुर गया था। रात करीब आठ बजे लौटते समय मझोला- विष्टी-सितारगंज हाईवे पर ग्राम बिरहनी और कुलारा के बीच गोशाला की पुलिया के पास चार बदमाशों ने उसे रोक लिया। बदमाश अवैध असलहों से लैस थे। उन्होंने उसकी जेब से तीन रुपये, ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन पेपर, इंश्योरेंस और ड्राइविंग लाइसेंस छीन लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने उसे लात-घूसों से पीटा। इसके बाद बदमाशों ने उसके हाथ-पांव बांधकर, मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उसे एक ट्रक में डालकर ग्राम भरा पचपेड़ा के पास एक खेत में फेंक दिया।
बताया कि उसने बदमाशों में से एक की पहचान प्रदीप मौर्य निवासी हल्द्वानी के रूप में की है। घटना के बाद राहगीरों ने उसे बंधन मुक्त किया। पीड़ित का आरोप है कि घटना की सूचना तत्काल पुलिस चौकी और फिर थाने में दी गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना शुरू कर दी है। संवाद
Trending Videos
लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी अंतर्गत ग्राम पोहकरनपुर निवासी अमनपाल की ओर से दर्ज प्राथमिकी में बताया कि उसने मई 2025 में फाइनेंस पर एक नया महिंद्रा 585 ट्रैक्टर खरीदा था। बीते 28 अक्तूबर को वह अपने ट्रैक्टर से रुद्रपुर गया था। रात करीब आठ बजे लौटते समय मझोला- विष्टी-सितारगंज हाईवे पर ग्राम बिरहनी और कुलारा के बीच गोशाला की पुलिया के पास चार बदमाशों ने उसे रोक लिया। बदमाश अवैध असलहों से लैस थे। उन्होंने उसकी जेब से तीन रुपये, ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन पेपर, इंश्योरेंस और ड्राइविंग लाइसेंस छीन लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने उसे लात-घूसों से पीटा। इसके बाद बदमाशों ने उसके हाथ-पांव बांधकर, मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उसे एक ट्रक में डालकर ग्राम भरा पचपेड़ा के पास एक खेत में फेंक दिया।
बताया कि उसने बदमाशों में से एक की पहचान प्रदीप मौर्य निवासी हल्द्वानी के रूप में की है। घटना के बाद राहगीरों ने उसे बंधन मुक्त किया। पीड़ित का आरोप है कि घटना की सूचना तत्काल पुलिस चौकी और फिर थाने में दी गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना शुरू कर दी है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन