{"_id":"696299ccda283436b203cee7","slug":"people-face-the-problems-pilibhit-news-c-121-1-pbt1011-151612-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: बिजली बिल जमा करने के लिए नकली नोट देने का प्रयास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: बिजली बिल जमा करने के लिए नकली नोट देने का प्रयास
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:56 PM IST
विज्ञापन
बीसलपुर बिजली उप केंद्र के बिल पटल पर जालसाज इस प्रकार के नकली नोट लेकर पहुंचा था। स्रोत विभाग
विज्ञापन
बीसलपुर। बिजली उपकेंद्र के कैशियर को बिल जमा करने के नाम पर एक जालसाज ने शनिवार को सात हजार के नकली नोट देने का प्रयास किया। शिकायत पर मामला पुलिस में पहुंच गया है।
बिजली उपकेंद्र के बिल पर्यवेक्षक यीशु मिश्रा ने कोतवाली में शनिवार को तहरीर दी। इसमें कहा कि मोहल्ला ग्यासपुर का एक जालसाज युवक उप केंद्र के बिल पटल पर तैनात कैशियर देवेंद्र कुमार के पास गया था। उसने सात हजार रुपये की धनराशि के पांच-पांच सौ के नकली नोट दिए। कैशियर ने नकली नोट पहचान लिए। कैशियर के पूछने पर युवक ने बताया कि उसे बाजार की एक दुकान से ये नोट मिले हैं। कैशियर ने जब उस दुकान का नाम पूछा तो वह नाम नहीं बता सका। इसके बाद कैशियर ने पुलिस बुलाने की बात कही तो युवक भाग गया।
कैशियर ने कुछ जाली नोट अपने कब्जे में ले लिए। कैशियर ने अपने अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी। तहरीर में मोहल्ला ग्यासपुर के उक्त युवक को नामजद किया है। कोतवाल संजीव शुक्ला के अनुसार अभी इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है l जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। संवाद
-- -- -- -- --
Trending Videos
बिजली उपकेंद्र के बिल पर्यवेक्षक यीशु मिश्रा ने कोतवाली में शनिवार को तहरीर दी। इसमें कहा कि मोहल्ला ग्यासपुर का एक जालसाज युवक उप केंद्र के बिल पटल पर तैनात कैशियर देवेंद्र कुमार के पास गया था। उसने सात हजार रुपये की धनराशि के पांच-पांच सौ के नकली नोट दिए। कैशियर ने नकली नोट पहचान लिए। कैशियर के पूछने पर युवक ने बताया कि उसे बाजार की एक दुकान से ये नोट मिले हैं। कैशियर ने जब उस दुकान का नाम पूछा तो वह नाम नहीं बता सका। इसके बाद कैशियर ने पुलिस बुलाने की बात कही तो युवक भाग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैशियर ने कुछ जाली नोट अपने कब्जे में ले लिए। कैशियर ने अपने अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी। तहरीर में मोहल्ला ग्यासपुर के उक्त युवक को नामजद किया है। कोतवाल संजीव शुक्ला के अनुसार अभी इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है l जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। संवाद