{"_id":"6967dda475837945670fe3cc","slug":"crime-news-in-district-pilibhit-news-c-121-1-pbt1009-151822-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: दहेज में बुलेट की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को पीटकर घर से निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: दहेज में बुलेट की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को पीटकर घर से निकाला
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Wed, 14 Jan 2026 11:47 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र में दहेज में बुलेट की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ मारपीट की और ससुराल से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्राम बढ़ा निवासी पुष्पा देवी पुत्री कड़ेराम ने थाना सुनगढ़ी में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका विवाह नौ फरवरी 2024 को जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गोनेरी निवासी अजय के साथ हुआ था। शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ आए दिन मारपीट की जाती थी और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। आरोप है कि 24 अगस्त 2025 को ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।
इसके बाद वह किसी तरह अपने मायके पहुंची और परिजनों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पीड़िता के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष से बातचीत कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया लेकिन नहीं माने। इंस्पेक्टर नरेश त्यागी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
Trending Videos
ग्राम बढ़ा निवासी पुष्पा देवी पुत्री कड़ेराम ने थाना सुनगढ़ी में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका विवाह नौ फरवरी 2024 को जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गोनेरी निवासी अजय के साथ हुआ था। शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ आए दिन मारपीट की जाती थी और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। आरोप है कि 24 अगस्त 2025 को ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद वह किसी तरह अपने मायके पहुंची और परिजनों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पीड़िता के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष से बातचीत कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया लेकिन नहीं माने। इंस्पेक्टर नरेश त्यागी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
