{"_id":"6967dec62f3e8b0b1108f632","slug":"positive-news-in-district-pilibhit-news-c-121-1-lkh1003-151841-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: डेढ़ करोड़ से होगी गोमती नदी के दो पुलों की मरम्मत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: डेढ़ करोड़ से होगी गोमती नदी के दो पुलों की मरम्मत
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Wed, 14 Jan 2026 11:51 PM IST
विज्ञापन
घुंघचाई क्षेत्र में गोपालपुर मार्ग के गोमती पुल के पास गड्ढा संवाद
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
घुंघचाई। पूरनपुर क्षेत्र में गोमती नदी के दो जर्जर पुलों की मरम्मत और सुरक्षात्मक कार्य के लिए 1.50 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है। यह काम लोक निर्माण विभाग कराएगा। पुलों की मरम्मत की स्वीकृति केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद के प्रयासों से मिली है। इन पुलों से वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है।
पुलों के एप्रोच के पास गड्ढे और रेलिंग की हालत भी खराब हो रही थी। घुंघचाई इलाके में गुलड़िया भूप सिंह से इकोहत्तर नाथ मंदिर जाने वाले मार्ग पर किमी तीन के पास से गोमती नदी गुजरी है। यहां पर पुल भी बना है। पुल की हालत लंबे समय से खराब है। घुंघचाई से सिरसा होकर गोपालपुर जाने वाले रास्ते के गोमती पुल की हालत भी जर्जर है। पुल के दोनों ओर सड़क के करीब बड़े रेनकट (गड्ढे) हैं। रेलिंग की हालत भी जर्जर है।
पड़ोस में कोई संकेतक बोर्ड भी नहीं लगा है। इस पुल से आसपास गांवों के अलावा शाहजहांपुर के बड़ा जाने वाले लोगों का आवागमन भी रहता है। रोजाना छोटे-बड़े करीब एक हजार वाहन गुजरते हैं। इन पुलों की मरम्मत की मांग लंबे समय से की जा रही थी। इसके लिए क्षेत्रीय विधायक बाबूराम पासवान भी प्रयासरत थे। लोगों की समस्या को देख केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने सक्रियता से प्रयास किया। पुलों की मरम्मत एवं सुरक्षात्मक कार्य के लिए धनराशि मंजूर हो गई है।
गुलड़िया भूपसिंह से इकोहत्तर नाथ मार्ग के गोमती पुल की 78.67 लाख से कराई जाएगी। वहीं गोपालपुर मार्ग के पुल के लिए 71.94 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। पुलों की मरम्मत के लिए धनराशि स्वीकृति हो जाने के संबंध में केंद्रीय राज्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा की है।
Trending Videos
पुलों के एप्रोच के पास गड्ढे और रेलिंग की हालत भी खराब हो रही थी। घुंघचाई इलाके में गुलड़िया भूप सिंह से इकोहत्तर नाथ मंदिर जाने वाले मार्ग पर किमी तीन के पास से गोमती नदी गुजरी है। यहां पर पुल भी बना है। पुल की हालत लंबे समय से खराब है। घुंघचाई से सिरसा होकर गोपालपुर जाने वाले रास्ते के गोमती पुल की हालत भी जर्जर है। पुल के दोनों ओर सड़क के करीब बड़े रेनकट (गड्ढे) हैं। रेलिंग की हालत भी जर्जर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पड़ोस में कोई संकेतक बोर्ड भी नहीं लगा है। इस पुल से आसपास गांवों के अलावा शाहजहांपुर के बड़ा जाने वाले लोगों का आवागमन भी रहता है। रोजाना छोटे-बड़े करीब एक हजार वाहन गुजरते हैं। इन पुलों की मरम्मत की मांग लंबे समय से की जा रही थी। इसके लिए क्षेत्रीय विधायक बाबूराम पासवान भी प्रयासरत थे। लोगों की समस्या को देख केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने सक्रियता से प्रयास किया। पुलों की मरम्मत एवं सुरक्षात्मक कार्य के लिए धनराशि मंजूर हो गई है।
गुलड़िया भूपसिंह से इकोहत्तर नाथ मार्ग के गोमती पुल की 78.67 लाख से कराई जाएगी। वहीं गोपालपुर मार्ग के पुल के लिए 71.94 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। पुलों की मरम्मत के लिए धनराशि स्वीकृति हो जाने के संबंध में केंद्रीय राज्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा की है।
