{"_id":"6967de4f16e1b9e42809116a","slug":"crime-news-in-district-pilibhit-news-c-121-1-pbt1009-151862-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pilibhit News: गैंगस्टर के आरोपियों के घरों पर दबिश, एक गिरफ्तार, नौ पकड़ से दूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pilibhit News: गैंगस्टर के आरोपियों के घरों पर दबिश, एक गिरफ्तार, नौ पकड़ से दूर
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Wed, 14 Jan 2026 11:49 PM IST
विज्ञापन
गैंगस्टर के आरोपी के घर के बाहर खड़ी पुलिस। स्रोत सोशल मीडिया
- फोटो : टूंडला के कच्चा टूंडला में रास्ते पर लगाई दीवार हटाते पालिकाकर्मी नगर पालिका
विज्ञापन
पीलीभीत। जमीन पर अवैध कब्जा और आर्थिक अपराधों से जुड़े गैंगस्टर गिरोह के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। कोतवाली और सुनगढ़ी थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने आरोपियों के घरों पर छापा मारकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
जमीन पर अवैध कब्जे समेत कई मामलों में गैंगस्टर एक्ट के तहत नामजद दस आरोपियों के खिलाफ बुधवार को कोतवाली और सुनगढ़ी पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने नामजद आरोपी यूनुस को गिरफ्तार कर लिया, जबकि शेष आरोपी अपने-अपने घरों से गायब मिले। एक जनवरी को शहर कोतवाल सत्येंद्र कुमार ने गैंगस्टर एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा कि पिंक सिटी कॉलोनी निवासी अहमद नबी, हनीफ, एजाज, परवेज मलिक, बाबू उर्फ अरशद, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद यूसुफ, यूनुस, इमाम शमशुल और अकील अहमद संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक अपराधों को अंजाम देते थे।
आरोपियों के खिलाफ जमीन पर अवैध कब्जा करने, विरोध करने पर विवाद और बवाल के कई मुकदमे दर्ज हैं। मार्च 2024 में पिंक सिटी कॉलोनी और नकटादाना चौराहे पर हुई घटनाओं के मामले में भी केस दर्ज होकर आरोपपत्र न्यायालय में दाखिल किया जा चुका है। बुधवार को कोतवाल सत्येंद्र कुमार और इंस्पेक्टर सुनगढ़ी नरेश त्यागी के नेतृत्व में दो थानों की पुलिस फोर्स ने दबिश दी। इंस्पेक्टर नरेश त्यागी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा जा रहा है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
Trending Videos
जमीन पर अवैध कब्जे समेत कई मामलों में गैंगस्टर एक्ट के तहत नामजद दस आरोपियों के खिलाफ बुधवार को कोतवाली और सुनगढ़ी पुलिस ने संयुक्त रूप से दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने नामजद आरोपी यूनुस को गिरफ्तार कर लिया, जबकि शेष आरोपी अपने-अपने घरों से गायब मिले। एक जनवरी को शहर कोतवाल सत्येंद्र कुमार ने गैंगस्टर एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा कि पिंक सिटी कॉलोनी निवासी अहमद नबी, हनीफ, एजाज, परवेज मलिक, बाबू उर्फ अरशद, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद यूसुफ, यूनुस, इमाम शमशुल और अकील अहमद संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक अपराधों को अंजाम देते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपियों के खिलाफ जमीन पर अवैध कब्जा करने, विरोध करने पर विवाद और बवाल के कई मुकदमे दर्ज हैं। मार्च 2024 में पिंक सिटी कॉलोनी और नकटादाना चौराहे पर हुई घटनाओं के मामले में भी केस दर्ज होकर आरोपपत्र न्यायालय में दाखिल किया जा चुका है। बुधवार को कोतवाल सत्येंद्र कुमार और इंस्पेक्टर सुनगढ़ी नरेश त्यागी के नेतृत्व में दो थानों की पुलिस फोर्स ने दबिश दी। इंस्पेक्टर नरेश त्यागी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा जा रहा है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
