{"_id":"69356a29349c6810e007fb87","slug":"discussion-on-panchayat-elections-in-sunderpur-village-of-pilibhit-2025-12-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Panchayat Election: पीलीभीत के सुंदरपुर गांव में पंचायत चुनाव की चर्चा, विकास कार्यों पर बंटे लोगों के सुर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchayat Election: पीलीभीत के सुंदरपुर गांव में पंचायत चुनाव की चर्चा, विकास कार्यों पर बंटे लोगों के सुर
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 08 Dec 2025 10:30 AM IST
सार
पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी शुरू हो गई है। पीलीभीत के जहानाबाद क्षेत्र के सुंदरपुर गांव में रविवार को एक मेडिकल स्टोर के सामने करीब 15 लोग धूप का आनंद लेकर चुनावी चर्चा करते दिखे। वहां युवा से लेकर बुजुर्ग तक मौजूद थे और पंचायत चुनाव की चर्चा हो रही थी। कोई प्रधान के काम से संतुष्ट दिखा और विकास होने का दावा किया तो किसी ने नाराजगी जाहिर की।
विज्ञापन
ग्राम पंचायत सुंदरपुर में चुनावी चर्चा में मौजूद लोग।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पीलीभीत के जहानाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुंदरपुर में पंचायत चुनाव की आहट होते ही गांव में राजनीतिक चर्चा गर्मा गई है। रविवार को जब सुंदरपुर गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया तो गांव के एक मेडिकल स्टोर के सामने ग्राम समाज की जमीन पर जुटे 15 से अधिक ग्रामीण धूप का आनंद लेते हुए चुनावी मुद्दों पर विचार-विमर्श करते मिले। यहां युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने मौजूदा प्रधान के कार्यों पर अपनी राय बेबाकी से रखी। कोई विकास कार्यों से संतुष्ट दिखा, तो कई लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जीत के बाद काम करने में गंभीरता नहीं दिखाई गई।
Trending Videos
चर्चा के दौरान मोहम्मद इलियास, यासीन और बाबा जयसिंह दास ने खुलकर अपनी बात कही। बाबा जयसिंह का कहना था कि गांव में कुछ विकास कार्य जरूर हुए हैं, काफी काम बाकी भी हैं। वहीं, ग्रामीण हमीद ने अपनी बात रखते हुए कहा कि गांव में सड़कों को खोदकर छोड़ दिया गया, अबतक कोई देखने वाला तक नहीं आया। इसपर जयसिंह ने हमीद की बात का जवाब देते हुए कहा कि सौ प्रतिशत कोई किसी तो संतुष्ट नहीं कर सकता।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपात्रों को लाभ देने का आरोप
चर्चा में आगे युवा मोहम्मद सलीम ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि गांव में काम तो हुआ है, नाली-सड़कें बनी हैं, हां कुछ काम शेष जरूर बचा है। जिसे भी पूरा कराना चाहिए था। इतने में ही वृद्ध हाजी इरशाद ने अपनी बात रखी और कहा कि उनका पुत्र दिव्यांग हैं। आवास का पात्र होने के बावजूद अबतक लाभ नहीं मिल सका। जबकि मुख्यालय तक की दौड़ लगाई। वृद्ध की बात समाप्त नहीं हो पाई थी कि इतने में ही चर्चा में शामिल मोहम्मद यामीन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि गांव में कई अपात्रों को नियम विरुद्ध लाभ दे दिया गया, जबकि पात्र अब भी परेशान हैं।
योजनाओं की पारदर्शिता पर कोई निगरानी नहीं होती। अंत में सभी ने अपने अपने सुर में कहा कि इस बार भी विकास और सभी को एक सामान समझकर लाभ देने वाले उम्मीदवार को ही समर्थन दिया जाएगा। गांव में चुनावी माहौल धीरे-धीरे गरमाता दिख रहा है, और लोग इस बार अधिक जवाबदेही की उम्मीद कर रहे है।
ग्राम पंचायत सुंदरपुर
ग्राम पंचायत सुंदरपुर
- कुल आबादी: लगभग 5000
- कुल मतदाता: 2200
- मुस्लिम मतदाता: 70%
- हिंदू मतदाता: 30%
- वार्डों की संख्या: 03
- मौजूदा प्रधान: शबाना बेगम
- पिछले चुनाव में जीत: प्रतिद्वंदी को 42 मतों से हराया
- पिछले चुनाव में उम्मीदवार: 3