सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Pilibhit News ›   'Divyasha' will provide health check-ups for the elderly along with assistive devices in Pilibhit

Pilibhit News: 'दिव्याशा' से पूरी होगी बुजुर्गों की आस, जांच के साथ मिलेंगे सहायक उपकरण

जितेंद्र अवस्थी, संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत Published by: मुकेश कुमार Updated Sat, 31 Jan 2026 03:52 PM IST
विज्ञापन
सार

पीलीभीत में संचालित आदर्श जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र परिसर में ही प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र बनाया गया है। यह प्रदेश का इकलौता दिव्याशा केंद्र है, जहां पर बुजुर्गों की कई तरह की जांचों की व्यवस्था की जा रही है।

'Divyasha' will provide health check-ups for the elderly along with assistive devices in Pilibhit
प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पीलीभीत जिले के 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों की जांच और सहायक उपकरण मिलने की आस प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र से पूरी होगी। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के सहयोग से संचालित प्रदेश के इकलौते दिव्याशा केंद्र पर बुजुर्गों की कई तरह की जांचों की व्यवस्था की जा रही है। आवश्यकता के अनुसार उन्हें सहायक उपकरण दिए जाएंगे। पहले चरण में वयोश्री योजना से चिह्नित करीब 344 वृद्धों को लाभान्वित किए जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। 225 बुजुर्गों के लिए उपकरण आ चुके हैं, जिनका वितरण जल्द होगा।

Trending Videos


शहर में संचालित आदर्श जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र परिसर में ही करीब दो माह पहले प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र बनाया गया है।  पुनर्वास केंद्र के समन्वयक सुखबीर सिंह भदौरिया ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से वयोश्री योजना संचालित की जा रही है। इसमें 60 वर्ष और इससे अधिक उम्र के वृद्धों को सहायक उपकरण और विभिन्न जांचों की सुविधा दी जा रही है। इसी योजना के तहत जिले में एलिम्को के सहयोग से दिव्याशा केंद्र बनाया गया, जोकि प्रदेश का पहला केंद्र है।
विज्ञापन
विज्ञापन


गांव-गांव जाकर चिह्नित किए जाएंगे बुजुर्ग
सुखबीर सिंह भदौरिया ने बताया कि जल्द ही दिव्याशा केंद्र पर बुजुर्गों को कान, आंख, दांत, घुटने आदि की जांच की सुविधा मिलने लगेगी। जांच के बाद बुजुर्ग को उनकी आवश्यकता के अनुसार सहायक उपकरण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही केंद्र की ओर से चलो गांव की ओर अभियान भी चलाया जाएगा। टीम गांव-गांव जाकर बुजुर्गों को चिह्नित करेगी। उन्हें उपकरण भी गांव में ही दिया जाएगा। 

वितरित किए जाएंगे 1336 सहायक उपकरण 
करीब एक माह पूर्व शिविर लगाकर सभी ब्लॉकों के करीब 344 बुजुर्गों को चिह्नित किया गया था। इनमें से 225 बुजुर्गों के लिए सहायक उपकरण आ चुके हैं। इन बुजुर्गों को 1336 सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। इसमें वॉकर, हियरिंग ऐड, छड़ी, व्हील चेयर, नी-कैप, आरामदायक गद्दी आदि शामिल है। पुनर्वास केंद्र समन्वयक ने बताया कि पहले चरण में बिलसंडा ब्लॉक क्षेत्र के बुजुर्गों के लिए सहायक उपकरण भेजे जा रहे हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed